facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Akshaya Tritiya: सिर्फ 9 रुपये से शुरू कर सकते हैं सोने की खरीद, यहां मिल रहा है ये शानदार ऑफर

हर ₹500 की सोने की खरीद पर पाएं रिवॉर्ड प्वाइंट्स, रोज़ाना SIP से करें छोटी बचत

Last Updated- April 23, 2025 | 4:10 PM IST
Gold

अक्षय तृतीया पर पेटीएम (One97 Communications Limited) ने ‘गोल्डन रश’ नाम से एक खास अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मकसद लोगों को डिजिटल तरीके से सोने में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। इस शुभ अवसर पर सोने की खरीद को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है, और पेटीएम ने इसे और खास बना दिया है।

₹500 या उससे ज़्यादा के निवेश पर इनाम

अगर कोई भी यूज़र पेटीएम ऐप पर ₹500 या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे हर खरीदारी पर 5% वैल्यू के बराबर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये प्वाइंट्स एक लीडरबोर्ड पर जुड़ते हैं और सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स कमाने वालों को 100 ग्राम सोने के इनाम में से जीतने का मौका मिलता है।

ALSO READ: Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका! अगले महीने इन 7 किस्तों का होगा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

24 कैरेट शुद्ध सोने में सुरक्षित निवेश

पेटीएम गोल्ड 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध सोना उपलब्ध कराता है, जो MMTC-PAMP से लिया गया होता है। यह भारत की वही रिफाइनरी है जिसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) की मान्यता प्राप्त है। इस सोने को पूरी तरह से इंश्योर्ड वॉल्ट्स में सुरक्षित रखा जाता है, जिससे निवेशकों को पारदर्शिता और सुरक्षा का पूरा भरोसा मिलता है।

रोज़ाना SIP से बनाएं सोने की बचत की आदत

पेटीएम गोल्ड में आप रोज़ाना सिर्फ ₹9 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसकी Daily Gold SIP सुविधा से लोग धीरे-धीरे और नियमित रूप से बचत कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर शादी, त्योहार या लॉन्गटर्म टार्गेट के लिए अच्छी रकम इकट्ठा हो जाती है।

ALSO READ: RBI gold buying:आरबीआई ने मार्च में फिर सोने पर लगाया दांव, फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 12 फीसदी के करीब पहुंची

निवेश कैसे करें?

  • Paytm ऐप खोलें और सर्च बार में ‘Paytm Gold’ या ‘Daily Gold SIP’ टाइप करें।
  • ‘Buy More’ पर क्लिक करें और जितनी रकम का सोना खरीदना हो, वो दर्ज करें। न्यूनतम राशि ₹9 है।
  • लाइव गोल्ड प्राइस देखें, जो GST समेत ऐप पर दिखेगा। आप एक बार में खरीद सकते हैं या SIP चुन सकते हैं – रोज़ाना, हफ्तावार या महीने के हिसाब से।
  • भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से करें। आपका सोना सुरक्षित वॉल्ट में रखा जाएगा।
  • आपको SMS और ईमेल के ज़रिए ट्रांजैक्शन की पुष्टि मिल जाएगी।

First Published - April 23, 2025 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट