facebookmetapixel
IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौता

Akshaya Tritiya: सिर्फ 9 रुपये से शुरू कर सकते हैं सोने की खरीद, यहां मिल रहा है ये शानदार ऑफर

हर ₹500 की सोने की खरीद पर पाएं रिवॉर्ड प्वाइंट्स, रोज़ाना SIP से करें छोटी बचत

Last Updated- April 23, 2025 | 4:10 PM IST
Gold

अक्षय तृतीया पर पेटीएम (One97 Communications Limited) ने ‘गोल्डन रश’ नाम से एक खास अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मकसद लोगों को डिजिटल तरीके से सोने में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। इस शुभ अवसर पर सोने की खरीद को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है, और पेटीएम ने इसे और खास बना दिया है।

₹500 या उससे ज़्यादा के निवेश पर इनाम

अगर कोई भी यूज़र पेटीएम ऐप पर ₹500 या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे हर खरीदारी पर 5% वैल्यू के बराबर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये प्वाइंट्स एक लीडरबोर्ड पर जुड़ते हैं और सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स कमाने वालों को 100 ग्राम सोने के इनाम में से जीतने का मौका मिलता है।

ALSO READ: Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका! अगले महीने इन 7 किस्तों का होगा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

24 कैरेट शुद्ध सोने में सुरक्षित निवेश

पेटीएम गोल्ड 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध सोना उपलब्ध कराता है, जो MMTC-PAMP से लिया गया होता है। यह भारत की वही रिफाइनरी है जिसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) की मान्यता प्राप्त है। इस सोने को पूरी तरह से इंश्योर्ड वॉल्ट्स में सुरक्षित रखा जाता है, जिससे निवेशकों को पारदर्शिता और सुरक्षा का पूरा भरोसा मिलता है।

रोज़ाना SIP से बनाएं सोने की बचत की आदत

पेटीएम गोल्ड में आप रोज़ाना सिर्फ ₹9 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसकी Daily Gold SIP सुविधा से लोग धीरे-धीरे और नियमित रूप से बचत कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर शादी, त्योहार या लॉन्गटर्म टार्गेट के लिए अच्छी रकम इकट्ठा हो जाती है।

ALSO READ: RBI gold buying:आरबीआई ने मार्च में फिर सोने पर लगाया दांव, फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 12 फीसदी के करीब पहुंची

निवेश कैसे करें?

  • Paytm ऐप खोलें और सर्च बार में ‘Paytm Gold’ या ‘Daily Gold SIP’ टाइप करें।
  • ‘Buy More’ पर क्लिक करें और जितनी रकम का सोना खरीदना हो, वो दर्ज करें। न्यूनतम राशि ₹9 है।
  • लाइव गोल्ड प्राइस देखें, जो GST समेत ऐप पर दिखेगा। आप एक बार में खरीद सकते हैं या SIP चुन सकते हैं – रोज़ाना, हफ्तावार या महीने के हिसाब से।
  • भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से करें। आपका सोना सुरक्षित वॉल्ट में रखा जाएगा।
  • आपको SMS और ईमेल के ज़रिए ट्रांजैक्शन की पुष्टि मिल जाएगी।

First Published - April 23, 2025 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट