facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका! अगले महीने इन 7 किस्तों का होगा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

SGB Premature Redemption MAY 2025: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इन किस्तों को मैच्योरिटी से पहले भुनाने पर बॉन्ड धारकों को 232 फीसदी से ज्यादा का ग्रॉस रिटर्न मिल सकता है।

Last Updated- April 24, 2025 | 4:47 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond Premature Redemption in May 2025: सोने का भाव घरेलू मार्केट में 1 लाख रुपये के पार चला गया है। यदि आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है तो आपके लिए इसमें प्रॉफिट बुक करने का शानदार मौका है। अगले महीने यानी मई 2025 में बॉन्ड धारकों को कुल 7 सात सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका मिलेगा। लेकिन बॉन्ड धारक को इसके लिए तय समय सीमा के भीतर अप्लाई करना होगा। यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें इन बॉन्ड को बेचने का मौका नहीं मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इन किस्तों को मैच्योरिटी से पहले भुनाने पर बॉन्ड धारकों को 232 फीसदी तक का ग्रॉस रिटर्न मिल सकता है। अब जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अगले महीने प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के योग्य होंगे :

2018-19 Series I (IN0020180033)

अगले महीने सबसे पहले यानी 3 मई को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली सीरीज यानी 22वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का पांचवीं  बार मौका मिलेगा। इस बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद  मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 4 मई 2023 को मिला था। यह बॉन्ड 4 मई 2018 को 3,114 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था।  इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price  Issue Price 
2018-19 Series I May 4,  2018 May 3, 2025 Apr 3, 2025 to Apr 23, 2025 Rs 9,578 Rs 3,114

 

Also Read: RBI gold buying:आरबीआई ने मार्च में फिर सोने पर लगाया दांव, फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 12 फीसदी के करीब पहुंची

2017-18 Series VI (IN0020170083)

वित्त वर्ष 2017-18 की छठी  सीरीज यानी 13 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को अगले महीने 6 मई  को  मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 6 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 6 नवंबर 2017 को 2,945 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price  Issue Price  
2017-18 Series VI Nov 6,  2017 May 6, 2025 Apr 5, 2025 to Apr 28, 2025 Rs 9,578 Rs 2,945

 

2017-18 Series VII (IN0020170091)

वित्त वर्ष 2017-18 की सातवीं  सीरीज यानी 14 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 13 मई  को  मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 13 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 13 नवंबर 2017 को 2,934 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई  है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price  Issue Price 

2017-18 Series VII

Nov  13,  2017 May 13, 2025 Apr 11, 2025 to May 3, 2025 Rs 9,578 Rs 2,934

 

2018-19 Series III (IN0020180314)

वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी सीरीज यानी 24 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को अगले महीने 13 मई को मैच्योरिटी से पहले चौथीबार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 13 नवंबर 2023 को मिला था। यह बॉन्ड 13 नवंबर 2018 को 3,183 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई  है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price  Issue Price 

2018-19 Series III

Nov 13,  2018 May 13, 2025 Apr 11, 2025 to May 3, 2025 Rs 9,578 Rs 3,183

 

2020-21, Series II (IN0020200088)

वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी  सीरीज यानी 39 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 19 मई को  5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका मिलेगा। यह बॉन्ड 19 मई 2020 को 4,590 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 मई  है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price  Issue Price 

2020-21 Series II

May 19,  2020 May 19, 2025 Apr 19, 2025 to May 9, 2025 Rs 9,578 Rs 4,590

 

2017-18 Series VIII (IN0020170109)

अगले महीने 20 मई को वित्त वर्ष 2017-18 की आठवीं सीरीज यानी 15 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 20 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 20 नवंबर 2017 को 2,961 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 19 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 13 मई  है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price Issue Price 
2017-18 Series VIII Nov 20,  2017 May 20, 2025 Apr 19, 2025 to May 9, 2025 Rs 9,578 2,961

 

2017-18 Series IX (IN0020170117)

अगले महीने 27 मई को वित्त वर्ष 2017-18 की नौवीं  सीरीज यानी 16 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 27 नवंबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 27 नवंबर 2017 को 2,964 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल  2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 मई  है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption  IBJA price Issue Price 
2017-18 Series IX Nov 27,  2017 May 27, 2025 Apr 25, 2025 to May 17, 2025 Rs 9,578 2,964

Source: RBI, IBJA

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

 

First Published - April 23, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट