facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

ओएएलपी की छठे दौर की बोली आमंत्रित

Last Updated- December 12, 2022 | 2:02 AM IST

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग कार्यक्रम (ओएएलपी) के तहत छठे दौर की बोली पेश की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निवेशकों को 21 ब्लॉकों की पेशकश की जाएगी, जिनका क्षेत्रफल करीब 35,346 वर्ग किलोमीटर है।
बयान में कहा गया है, ‘बोलीकर्ता 6 अगस्त, 2021 से ऑनलाइन ई-बिडिंग पोर्टल पर अपनी बोली दाखिल कर सकेंगे और बोली पेश करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है। नवंबर, 2021 के अंत तक विजेताओं को ब्लॉकों का आवंटन होने की संभावना है।’
इसके पहले के विभिन्न दौर में तेल मंत्रालय ने 105 ब्लॉकों का आवंटन किया था, जिनका क्षेत्रफल 1,56,580 वर्ग किलोमीटर है। इसमें करीब 2.4 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता आई है।
बयान में कहा गया है, ‘उम्मीद है कि बोली के छठे दौर में 30 से 40 करोड़ डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता आ सकेगी।’ ओएएलपी के छठे दौर के 21 ब्लॉक 11 अवसादी बेसिन में फैले हुए हैं और इसमें 15 जमीनी ब्लॉक, 4 छिछले पानी के ब्लॉक और 2 बहुत गहरे पानी के ब्लॉक शामिल हैं। श्रेणी के मुताबिक श्रेणी-1 के बेसिन में 12 ब्लॉक, श्रेणी-2 में 4 बेसिन, श्रेणी-3 में 5 बेसिन शामिल हैं।
छठे दौर की बोली के बाद हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन ऐंड लाइसेंसिंग पॉलिसी (एचईएलपी) के तहत कुल अन्वेषण क्षेत्र 1,91,926 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।
हेल्प में राजस्व साझा कॉन्ट्रैक्ट मॉडल अपनाया गया है, जो पहले के उत्पादन साझा कॉन्ट्रैक्ट मॉडल से अलग है। इसमें घटी रॉयल्टी दरों, बगैर तेल उपकर, मार्केटिंग व मूल्य निर्धारण में स्वतंत्रता, पूरे साल बोली, निवेशकों को अपने हित के मुताबिक ब्लॉक में खनन की सुविधा, परंपरागत और गैर परंपरागत संसाधनों से हाइड्रोकॉर्बन के लिए एकल लाइसेंस की व्यवस्था की गई है।
बयान में कहा गया है, ‘बोली के चौथे दौर के बाद की बोलियां उदारीकृत नीतिगत शर्तों के मुताबिक की गई हैं, जिसमें उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया है और प्रतिबद्धता के मुताबिक काम करने को अहम माना गया है।’

First Published - August 7, 2021 | 12:11 AM IST

संबंधित पोस्ट