facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

Interview: Budget 2024 के बाद बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- FDI नियमों को आसान बनाने पर चल रहा काम

Union Budget 2024: सोने पर बुनियादी सीमा शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने से तस्करी में कमी आएगी। कई चीजों को ध्यान में रखकर शुल्क घटाने का निर्णय लिया गया है।

Last Updated- July 23, 2024 | 10:54 PM IST
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्टार्टअप पर से Angel Tax हटाया गया: पीयूष गोयल, Angel Tax removed from startups to attract investors: Piyush Goyal

Union Budget 2024: सरकार की एक समिति प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों को आसान बनाने और साथ ​ही निवेश प्रस्तावों को मंजूरी में तेजी लाने के उपायों का आकलन कर रही है। वा​णिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बजट के बाद श्रेया नंदी से की बात। मुख्य अंश:

बजट में FDI नियमों को सरल बनाने की बात कही गई है….

हम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। सचिवों की समिति आकलन कर रही है। प्रक्रिया को आसान बनाने और मंजूरी में तेजी लाने पर विचार किया जा रहा है। यह भी हो सकता है कि कुछ चीजों के लिए हम स्वत: मंजूरी दे दें जिसके लिए अभी सरकार की मंजूरी जरूरी होती है। यह मिलाजुला है। इसमें कई चीजें हैं। वे इसे वित्त मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। फिर प्रधानमंत्री के पास इसे भेजा जाएगा। उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।

तो क्या इसका मतलब यह है कि FDI प्रस्तावों की मंजूरी में तेजी लाने के लिए FIPB ढांचा वापस आएगा?

मैं नहीं जानता कि क्या होगा और क्या नहीं होगा।

पिछले कुछ महीनों में सोने और चांदी के आयात में तेजी आई है। ऐसे में इस पर आयात शुल्क घटाने का तर्क क्या है?

सोने पर बुनियादी सीमा शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने से तस्करी में कमी आएगी। कई चीजों को ध्यान में रखकर शुल्क घटाने का निर्णय लिया गया है। शादी-विवाह का मौसम आने वाला है। देश में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा हैं। अभी अर्थव्यवस्था भी अच्छी ​स्थिति में है।

कोविड के दौरान जब अर्थव्यवस्था मु​श्किल में थी तब हमें सोने के आयात को नियंत्रित करने की जरूरत थी। अब विदेशी मुद्रा भंडार भी अच्छा खासा है। जब औपचारिक तरीके से सोने का आयात होता है तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलती है। इससे संप​त्ति का सृजन होता है। शुल्क घटाने से रोजगार और कारोबार में भी इजाफा होगा। सोने के आभूषणों में मूल्य वर्द्धन से निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।

एजेंल टैक्स समाप्त करने के निर्णय से स्टार्टअप को कितना फायदा होगा?

स्टार्टअप के मूल्यांकन को लेकर हमेशा से चिंता रही है। ऐसी कंपनियों के शेयरों के मूल्य के लिए बुक वैल्यू या संप​त्ति मूल्य नहीं हो सकता। अक्सर यह संभावित वैल्यू होता है। आपको इसके विचार के मूल्यों का सम्मान करना चाहिए न ​कि संपत्ति की।

बजट भाषण में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का जिक्र नहीं किया गया मगर सीमा शुल्क ढांचे में बदलाव किया गया है। क्या अब विनिर्माण और सीमा शुल्क पर ध्यान दिया जा रहा है?

कुछ समय में बजट का ब्योरा स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन उन्होंने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन का उल्लेख किया है। यह विनिर्माण को बढ़ावा देने का अलग तरीका है। बजट में वित्त मंत्री ने रोजगार आधारित प्रोत्साहनों पर ध्यान दिया है।

सीमा शुल्क अगले 6 महीने में कम होने की उम्मीद है। वा​णिज्य और उद्योग मंत्रालय के पास इस बारे में कोई प्रस्ताव है?

हम सरकार में एकजुट होकर काम करते हैं। इन योजनाओं को लागू करने के लिए वि​भिन्न मंत्रालय प्रस्तावों के साथ आते हैं। फार्मा, रसायन और अन्य उद्योगों के भी कुछ प्रस्ताव हैं।

First Published - July 23, 2024 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट