संसद में अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि माल भाड़े में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेल बजट में आम आदमी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। लालू प्रसाद द्वारा इस दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की गईं-
-एसी और मेल ट्रेनों के किराए में 2 फीसदी की कमी
– नई 43 ट्रेनों की घोषणा की गई
– नई दिल्ली- अहमदाबाद राजधानी रोज चलेगी
-मुंबई-बीकानेर सुपरफास्ट चलेगी हफ्ते में दो दिन
– निजामुद्दीन- बेंगलुरु राजधानी चलेगी हफ्ते में तीन दिन