facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Budget 2025: बजट में FM सीतारमण ने किया महिलाओं के लिए इस खास स्कीम का ऐलान

Budget 2025: महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 की भी शुरुआत होगी।

Last Updated- February 01, 2025 | 12:05 PM IST
Big announcements for women in Budget 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार 5 लाख पहली बार बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन की शुरुआत करेगी।

साथ ही, महिलाओं और बच्चों के पोषण को मजबूत बनाने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और POSHAN 2.0 स्कीम की भी शुरुआत होगी। इन योजनाओं का मकसद देश के हर कोने में विकास को रफ्तार देना है।

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत 8 करोड़ बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं, माताओं और 20 लाख किशोरियों को न्यूट्रिशनल सपोर्ट दिया जा रहा है। यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर ने घोषणा की है कि इस स्कीम में खर्च के नॉर्म्स को बढ़ाया जाएगा, जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर पोषण सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, वित्त मंत्री अगले हफ्ते बजट सत्र में पेश करेंगी नया इनकम टैक्स बिल

इसके अलावा, SME और बड़ी इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग मिशन सेटअप किया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लेबर-इंटेंसिव सेक्टर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए फैसिलिटेशन उपाय किए जाएंगे।

सरकार की ओर से क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा और गारंटी फीस को घटाकर 1% किया जाएगा। साथ ही, बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप और मैनेजमेंट के लिए एक नेशनल इंस्टिट्यूट स्थापित करने का भी ऐलान किया गया है।

First Published - February 1, 2025 | 11:42 AM IST

संबंधित पोस्ट