facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

Budget 2023: कल पेश होगा इकनॉमिक सर्वे, जानें कहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेस की लाइव स्ट्रीमिंग?

Last Updated- January 30, 2023 | 12:54 PM IST
Budget 2023

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट (Union Budget 2023) पेश करने वाली हैं। इस दिन वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए प्रमुख वित्त योजाओं को संसद भवन में पेश करेंगी। बताते चलें कि बजट से ठीक एक दिन पहले यानी कल (31 जनवरी) सरकार आर्थिक सर्वेक्षण या इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) पेश करेगी। इसमें वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था का आंकलन किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या है, देश किस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, किस सेक्टर में कितना निवेश हुआ, और आगे क्या-क्या जरूरतें हैं।

बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे को तैयार सरकार के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) की निगरानी में किया जाता है। इस समय सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन हैं।

जानें कहां देख सकते हैे प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग?

आर्थिक सर्वेक्षण को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें CEA नागेश्वरन मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में फाइनेंस मिनिस्ट्री के कुछ सीनियर ऑफिशियल भी होंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर देखी जा सकेगी। इसके अलावा जनता इसे PIB India के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकती है। अगर कोई भी व्यक्ति इस रिपोर्ट को बारीकी से जानना समझना चाहता है, तो वह इसे सरकार की वेबसाइट (www.indiabudget.gov.in/economicsurvey) से भी डाउनलोड कर सकता है।

बता दें कि बजट सत्र को सही ढंग से चलाने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। यह बैठक आज यानी सोमवार को 12 बजे से शुरू होगी। संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सभी NDA के सहयोगी दलों को निमंत्रण भेजा है।

बता दें कि संसद के हर सत्र से पहले इस तरह की बैठकों का आयोजन होता है। इस बैठक के माध्यम से विपक्षी दल उन मुद्दों को रख सकते हैं जिन पर वह चर्चा करना चाहते हैं।
कोरोना महामारी के बाद से भारत की अर्थव्यवस्था अभी पटरी पर लौट रही थी कि तभी ग्लोबल मंदी के कारण खतरा अभी भी खत्म होते नहीं दिख रहा है।

हालांकि, कई रिपोर्टस् के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले सालों में उभरेगी, लेकिन अभी भी कई लोगों को देश में भी आर्थिक मंदी आने की संभावना लग रही है। ऐसे में सरकार का इस साल का बजट आम जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

*बजट 2023 से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहे बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ…

First Published - January 30, 2023 | 12:25 PM IST

संबंधित पोस्ट