facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Budget 2023: राजकोषीय घाटा कम करने पर हो ध्यान

Last Updated- January 22, 2023 | 9:24 PM IST
Budget 2023
BS

ईवाई इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर राजीव मेमानी ने कहा कि आगामी बजट में राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखने, कर की दरों में स्थिरता बरकरार रखने और कारोबार सुगमता जैसे मसलों पर ध्यान देने की जरूरत है। रुचिका चित्रवंशी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के निवेश के लिए बेहतर माहौल है। प्रमुख अंश…

विकसित देशों में मंदी का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा और आपको इस साल के बजट से क्या उम्मीदें हैं?

भारत में आने वाला पूंजी प्रवाह और प्रभावित हो सकता है, चाहे वह निजी इक्विटी हो, उद्यम पूंजी हो, या शेयर बाजार में आने वाली पूंजी हो या क्यूआईपी (क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स) की ओर देख रही कंपनियों या आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) का मामला हो। साथ ही वैश्विक रणनीतिकार किसी उद्यम में जाने से पहले पूंजी के आवंटन में ज्यादा सावधान रहेंगे।

दूसरे, भारत में अभी भी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 21 प्रतिशत निर्यात से आ रहा है और इसमें से ज्यादातर विकसित देशों से आ रहा है। वहां मांग पर असर होगा। यह आईटी सेवाओं में लोगों की उम्मीद से कम हो सकता है, क्योंकि कंपनियां अभी भी डिजिटल बदलाव कर रही हैं। जिंसों और वस्तुओं के निर्यात पर असर ज्यादा दिख सकता है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत अभी भी बेहतर स्थिति में है?

यहां गति है। अगर सरकार जिंस के घटे वैश्विक दाम से बचे धन को खर्च कर लेती है और इसका निर्यात करने के बजाय घरेलू अर्थव्यवस्था में खर्च करती है तो भारत में बेहतर मूल्य वर्धन हो सकता है। भारत की अर्थव्यवस्था 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ेगी।

क्या आपको लगता है बढ़ती ब्याज दरें आगे घरेलू खपत को और सुस्त करेंगी?

निजी अंतिम खपत व्यय भारत के लिए अहम निर्धारक है। जीडीपी का करीब 60 प्रतिशत खपत के माध्यम से आता है, इसलिए इसका असर होगा। महंगाई दर के हिसाब से अभी हम आरामदायक स्थिति में नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से यह नियंत्रण के बाहर नहीं है। असल चुनौती ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कम आमदनी वाले इलाकों से है। मांग को लेकर निश्चित रूप से दबाव है। अगर अर्थव्यवस्था तेजी बनी रहती है और रोजगार का सृजन होता है तब भारत में इस तरह के ब्याज दर से दिक्कत नहीं होगी।

आपके लिए अच्छा बजट क्या है?

बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गैर कर राजस्व और कर कानून में स्थिरता, कारोबार सुगमता के मसलों को लेकर कुछ कार्रवाई की जरूरत है। अगर व्यक्तिगत कर की दरें, खासकर कम आमदनी वाले स्लैब घटाए जाते हैं तो इससे बढ़ी महंगाई और ज्यादा ब्याज दर का असर भी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई पूंजी नहीं डालेगी सरकार

चीन प्लस वन रणनीति में भारत की क्या स्थिति है?

अभी भारत बहुत बेहतर स्थिति में है। लोग आपूर्ति श्रृंखलाओं को जोखिम मुक्त करना चाहते हैं। इस हिसाब से चीन पर वैश्विक निर्भरता बहुत ज्चादा है, खासकर विनिर्माण के हिसाब से। यह चीन से बाहर जाएगा। भारत उसमें से कितना हिस्सा ले सकता है, यह हम पर निर्भर है। अमेरिका जैसे देश फ्रेंड-शोरिंग की बात कर रहे हैं। भारत को एक बहुत भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार के रूप में देखा जाता है। यदि भारत अधिक आक्रामक हो सकता है, निवेश बढ़ा सकता है।

First Published - January 22, 2023 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट