facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

Tractor sales: मांग की उम्मीद से ट्रैक्टर कंपनियां उत्साहित

Tractor sales: मॉनसून की अच्छी बारिश का अनुमान, किसानों का उत्साह बढ़ा

Last Updated- June 12, 2024 | 10:19 PM IST
MSP

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय पर आने की उम्मीद और सामान्य से अधिक बारिश के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआती महीनों में सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार खुदरा स्तर पर मई में ट्रैक्टरों की बिक्री 70,065 रही। पिछले साल की तुलना में इसमें एक प्रतिशत की कमी आई, लेकिन अप्रैल के मुकाबले खुदरा बिक्री 23.74 प्रतिशत अधिक रही।

पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री अल नीनो और कम मॉनसून के कारण प्रभावित हुई थी। तब थोक बिक्री करीब सात प्रतिशत घटकर 8,74,504 रह गई थी। हालांकि खुदरा बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 8,92,313 हो गई थी।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि मई 2024 में उन्होंने देसी बाजार में 35,327 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।

सिक्का ने कहा कि अप्रैल और मई में एमऐंडएम ने 71,042 ट्रैक्टर बेचे। पिछले साल की तुलना में इसमें चार प्रतिशत तक की वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर उद्योग ने मई के दौरान देसी बाजार में 82,944 ट्रैक्टर बेचे। इस महीने स्थिर वृद्धि दर्ज दर्ज की गई।

इस बीच इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल), जो सोनालिका ब्रांड के ट्रैक्टर बेचती है और भारतीय बाजार में 13.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने मई में अपनी घरेलू बिक्री में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 11,130 इकाई हो गई।

आईटीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कृषि क्षेत्र के दबदबे वाला भारतीय बाजार उत्पादन और नकदी प्रवाह में वृद्धि के लिए बारिश पर काफी ज्यादा निर्भर रहता है और इस साल औसत से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमानों की वजह से दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर बाजार भारत में इस उद्योग की बिक्री बढ़नी चाहिए।’

मित्तल ने कहा कि मॉनसून के समय पर आने से उद्योग में खास तौर पर दक्षिण भारत में तेजी का रुख रखना रहना चाहिए और जलाशय का कम स्तर भी सामान्य हो जाना चाहिए। कंपनियों ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत के साथ किसानों का मनोबल उत्साह जनक है।

सिक्का ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय पर आने की उम्मीद और सामान्य से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमान की वजह से किसानों के उत्साह में सुधार हुआ है। रबी की उपज से अच्छी नकदी मिलने से व्यापार की स्थिति सकारात्मक बनी हुई हैं। खरीफ की फसलों के लिए खेत तैयार करने की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। ये सभी आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग को बढ़ावा देने के लिए अच्छे संकेत हैं।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 25 में ट्रैक्टरों की थोक बिक्री में मामूली वृद्धि का अनुमान जताया है। इक्रा ने कहा कि कुछ असामान्य स्थिति को छोड़कर ट्रैक्टर उद्योग की वॉल्यूम वृद्धि पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी हद तक मॉनसून के हिसाब से रही है। एजेंसी ने कहा कि अच्छी मॉनसूनी बारिश से कृषि उत्पादन में सुधार होने की संभावना है, जिससे ट्रैक्टरों की मांग बढ़ेगी।

First Published - June 12, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट