facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Tractor sales: मांग की उम्मीद से ट्रैक्टर कंपनियां उत्साहित

Tractor sales: मॉनसून की अच्छी बारिश का अनुमान, किसानों का उत्साह बढ़ा

Last Updated- June 12, 2024 | 10:19 PM IST
MSP

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय पर आने की उम्मीद और सामान्य से अधिक बारिश के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआती महीनों में सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के अनुसार खुदरा स्तर पर मई में ट्रैक्टरों की बिक्री 70,065 रही। पिछले साल की तुलना में इसमें एक प्रतिशत की कमी आई, लेकिन अप्रैल के मुकाबले खुदरा बिक्री 23.74 प्रतिशत अधिक रही।

पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री अल नीनो और कम मॉनसून के कारण प्रभावित हुई थी। तब थोक बिक्री करीब सात प्रतिशत घटकर 8,74,504 रह गई थी। हालांकि खुदरा बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 8,92,313 हो गई थी।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि मई 2024 में उन्होंने देसी बाजार में 35,327 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है।

सिक्का ने कहा कि अप्रैल और मई में एमऐंडएम ने 71,042 ट्रैक्टर बेचे। पिछले साल की तुलना में इसमें चार प्रतिशत तक की वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर उद्योग ने मई के दौरान देसी बाजार में 82,944 ट्रैक्टर बेचे। इस महीने स्थिर वृद्धि दर्ज दर्ज की गई।

इस बीच इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल), जो सोनालिका ब्रांड के ट्रैक्टर बेचती है और भारतीय बाजार में 13.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है, ने मई में अपनी घरेलू बिक्री में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 11,130 इकाई हो गई।

आईटीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कृषि क्षेत्र के दबदबे वाला भारतीय बाजार उत्पादन और नकदी प्रवाह में वृद्धि के लिए बारिश पर काफी ज्यादा निर्भर रहता है और इस साल औसत से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमानों की वजह से दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर बाजार भारत में इस उद्योग की बिक्री बढ़नी चाहिए।’

मित्तल ने कहा कि मॉनसून के समय पर आने से उद्योग में खास तौर पर दक्षिण भारत में तेजी का रुख रखना रहना चाहिए और जलाशय का कम स्तर भी सामान्य हो जाना चाहिए। कंपनियों ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत के साथ किसानों का मनोबल उत्साह जनक है।

सिक्का ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय पर आने की उम्मीद और सामान्य से अधिक मॉनसून के पूर्वानुमान की वजह से किसानों के उत्साह में सुधार हुआ है। रबी की उपज से अच्छी नकदी मिलने से व्यापार की स्थिति सकारात्मक बनी हुई हैं। खरीफ की फसलों के लिए खेत तैयार करने की गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। ये सभी आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग को बढ़ावा देने के लिए अच्छे संकेत हैं।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 25 में ट्रैक्टरों की थोक बिक्री में मामूली वृद्धि का अनुमान जताया है। इक्रा ने कहा कि कुछ असामान्य स्थिति को छोड़कर ट्रैक्टर उद्योग की वॉल्यूम वृद्धि पिछले कुछ वर्षों के दौरान काफी हद तक मॉनसून के हिसाब से रही है। एजेंसी ने कहा कि अच्छी मॉनसूनी बारिश से कृषि उत्पादन में सुधार होने की संभावना है, जिससे ट्रैक्टरों की मांग बढ़ेगी।

First Published - June 12, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट