facebookmetapixel
Asia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियमट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीद

भारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमत

कंपनी का कहना है कि अभी तो ऑक्टाविया पूरी तरह से इंपोर्टेड होगी, लेकिन आगे चलकर लोकल असेंबली का विकल्प भी देखेंगे

Last Updated- September 25, 2025 | 4:43 PM IST
skoda Octavia RS
स्कोडा के अभी 312 टचप्वाइंट्स 177 शहरों में हैं और 2025 के अंत तक इन्हें बढ़ाकर 350 टचप्वाइंट्स करने की योजना है। (फाइल फोटो)

ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) भारतीय बाजार में अपनी हाई-एंड सेडान ऑक्टाविया आरएस (Octavia RS) को दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले महीने इसकी बिक्री शुरू करेगी और डिलीवरी नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। स्कोडा इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलाक (Kylaq) की जबरदस्त सफलता के बाद ऑक्टाविया को भारत में वापस लाने का फैसला किया है।

6 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू

2025 के लिए कंपनी सिर्फ 100 यूनिट्स ही भारत में इंपोर्ट करेगी। 6 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और 6 नवंबर से डिलीवरी मिलने लगेगी। कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, ब्रिटेन में इसकी कीमत £39,965 (करीब 47.7 लाख रुपये) है, लेकिन भारत में कीमत ज्यादा रहने की संभावना है। स्कोडा से पूरी तरह बनी बनाई यानी फुली बिल्ट यूटिलिटी (CBU) के तौर पर आयात करेगी।

Also Read: Housing Sale 2025 Q3: त्योहारों से पहले सुधरी मकानों की बिक्री, तीसरी तिमाही से दूसरी से ज्यादा बिके मकान

आयात नियमों के तहत आएगी कार

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि कंपनी इस कार को GSR 870 नियम के तहत चेक गणराज्य से भारत लाएगी। इस नियम के तहत हर साल 2,500 कारों तक इंपोर्ट की जा सकती हैं और इसके लिए ब्रिटेन या जापान की होमोलोगेशन जरूरी है।

2026 के लिए इंपोर्ट की योजना पर अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया। हालांकि, गुप्ता का कहना है कि ऑक्टाविया आरएस उस सेगमेंट में उतरेगी जो फिलहाल भारतीय सेडान बाजार में मौजूद ही नहीं है।

भारतीय सड़कों पर हैं 1 लाख ऑक्टाविया

ऑक्टाविया पहली बार भारत में 2004 में आई थी और अब तक करीब 1 लाख ऑक्टाविया भारतीय सड़कों पर दौड़ रही हैं।
चौथी पीढ़ी की स्टैंडर्ड ऑक्टाविया 2023 तक भारत में लोकल असेंबली के जरिए बेची जाती थी, लेकिन BS6-II नॉर्म्स लागू होने के बाद इसे बंद कर दिया गया। आशीष गुप्ता ने कहा कि अभी तो यह पूरी तरह से इंपोर्टेड होगी, लेकिन कंपनी आगे चलकर लोकल असेंबली का विकल्प भी देखेगी।

2024 में दमदार रही स्कोडा की बिक्री

  • 2024 में स्कोडा की बिक्री ने शानदार रफ्तार पकड़ी है। जनवरी से अगस्त के बीच कंपनी ने 46,616 यूनिट्स बेचीं, जिनमें से 30,000 सिर्फ Kylaq SUV की थीं, जबकि बाकी 17,000 यूनिट्स कुशाक और स्लाविया की थीं। इस दौरान बिक्री में 135% की ग्रोथ दर्ज की गई।
  • स्कोडा का लक्ष्य इस साल के अंत तक भारत में अपना मार्केट शेयर 0.8% से दोगुना करना है। कंपनी ने हाल के महीनों में खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों पर फोकस किया है।
  • पिछले 3 महीनों में 75% विस्तार नए टियर-3 शहरों में हुआ है। 70% नए वर्कशॉप टियर-2 और टियर-3 में खुले हैं। जबकि 65% नए शोरूम भी इन्हीं छोटे शहरों में शुरू किए गए हैं।
  • इस हफ्ते कंपनी ने ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में नया डीलरशिप भी खोला है। फिलहाल स्कोडा के 312 टचप्वाइंट्स 177 शहरों में हैं और 2025 के अंत तक इन्हें बढ़ाकर 350 टचप्वाइंट्स करने की योजना है।

First Published - September 25, 2025 | 3:47 PM IST

संबंधित पोस्ट