Maruti Suzuki ने अपनी छोटी कार इग्निस का एक नया मॉडल, Radiance Edition, भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (शोरूम) रखी गई है। इस नए मॉडल में कार के बाहर और अंदर के लुक को थोड़ा बदला गया है। 2017 में लॉन्च होने के बाद से, मारुति सुजुकी ने 2.8 लाख से ज्यादा इग्निस कारें बेची हैं।
इग्निस रेडिएंस एडिशन में कार के पहियों पर कवर, दरवाजों पर वाइजर और कार के अलग-अलग हिस्सों पर क्रोम वाली सजावट दी गई है। इग्निस का बेस मॉडल सिग्मा 5.89 लाख रुपये का है, लेकिन रेडिएंस एडिशन 35,000 रुपये सस्ता है और इसमें ज्यादा सामान भी मिलता है।
कार के इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82 हॉर्सपावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स मिलते हैं।