facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

ओला इलेक्ट्रिक ने लागत में की कटौती

कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वाहन खंड के कर एवं ब्याज-पूर्व आय (एबिटा) में ‘न नफा, न नुकसान’ वाली स्थिति हासिल कर लेगी।

Last Updated- March 12, 2025 | 10:29 PM IST
Ola Electric share

ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने लागत कम करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समूची कंपनी में शुरू की गई पहल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बयान में कहा कि उसने कंपनी के स्तर पर नवंबर, 2024 में शुरू किए गए नेटवर्क कायांतरण और लागत कटौती कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू कर लिया है। इस पहल ने कंपनी की लागत में प्रति माह 90 करोड़ रुपये की स्थायी कटौती की है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इन पहल का वित्तीय प्रभाव अप्रैल, 2025 से पूरी तरह से दिखाई देना शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन खंड में सक्रिय कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वाहन खंड के कर एवं ब्याज-पूर्व आय (एबिटा) में ‘न नफा, न नुकसान’ वाली स्थिति हासिल कर लेगी।

कंपनी के स्तर पर चलाए गए कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय गोदामों और ढुलाई वाहनों को बंद करना, कारखाने से सीधे स्टोर तक कलपुर्जा पहुंचाना, पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाओं को स्वचालित करना और बिक्री और सेवा नेटवर्क की उत्पादकता में सुधार करना शामिल था।

First Published - March 12, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट