देसी वाहन उद्योग ने अक्टूबर में मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है। देश में इस महीने वाहनों की थोक बिक्री का आंकड़ा 3,91,472 रहा, जो अब तक का सबसे अधिक है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार 16.3 फीसदी अधिक वाहन बिके।
कार बिक्री में उछाल मुख्य रूप से त्योहारी सीजन, चिप की उपलब्धता बढ़ने से उत्पादन में तेजी और एसयूवी की मांग ज्यादा रहने के कारण आई है। डीलरों ने दीवाली पर वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद से कंपनियों से ज्यादा वाहन भी मंगाए हैं। थोक बिक्री में इन सभी का असर दिख रहा है।
मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्याधिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग में डीलरों के पास इतनी गाडियां हैं, जिनसे 30 दिन की मांग पूरी हो सकती है।
दीवाली पर मांग बढ़ने से अगले 15 दिन में उनका स्टॉक घटा तो बिक्री में तेजी के प्रति उद्योग का भरोसा और मजबूत हो जाएगा। लेकिन 15 दिन में स्टॉक में ज्यादा कमी नहीं आई तो आने वाले महीनों में उद्योग की थोक बिक्री के आंकड़ों पर असर दिखेगा।
इस साल अक्टूबर में मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 19.7 फीसदी बढ़कर 1,68,047 वाहनों की रही। श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर में एसयूवी की जबरदस्त मांग रही। चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 48.7 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 42 फीसदी थी।
श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की किल्लत दूर होने से उत्पादन में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर वाहनों की मांग ने अक्टूबर महीने में बिक्री बढ़ाने में मदद की। इस साल दीवाली नवंबर के पहले पखवाड़े में है और डीलरों ने इस दौरान बिक्री बढ़ने की उम्मीद में अपना स्टॉक भी बढ़ा लिया है।
घरेलू बाजार में ह्युंडै की थोक बिक्री भी पिछले साल अक्टूबर की तुलना में बढ़ी। इस अक्टूबर में उसकी बिक्री 14.8 फीसदी बढ़कर 55,128 वाहन रही। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘2023 में वाहन उद्योग की बिक्री में करीब 7.5 फीसदी वृद्धि होगी।
इस वित्त वर्ष में भी बिक्री में करीब 7 से 7.5 फीसदी इजाफा हो सकता है। यह उद्योग के लिहाज से अच्छा है क्योंकि पिछले साल भी रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।’
उन्होंने बताया कि ह्युंडै के डीलरों के पास 21 दिन का स्टॉक है, जो काफी अधिक है। कंपनी साल के अंत तक इसे कम कर 15 दिन पर लाना चाहती है। स्टॉक्सबॉक्स में शोध विश्लेषक ध्रुव मुदारड्डी ने कहा कि त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ने के कारण देसी बाजार में कारों की बिक्री जमकर बढ़ी।