facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

भारतीय वाहन उद्योग ने अक्टूबर में मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, 16.3% की वृद्धि

त्योहारी मांग बढ़ने से अक्टूबर में वाहनों की रिकॉर्ड मासिक बिक्री

Last Updated- November 01, 2023 | 10:29 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

देसी वाहन उद्योग ने अक्टूबर में मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है। देश में इस महीने वाहनों की थोक बिक्री का आंकड़ा 3,91,472 रहा, जो अब तक का सबसे अधिक है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार 16.3 फीसदी अ​धिक वाहन बिके।

कार बिक्री में उछाल मुख्य रूप से त्योहारी सीजन, चिप की उपलब्धता बढ़ने से उत्पादन में तेजी और एसयूवी की मांग ज्यादा रहने के कारण आई है। डीलरों ने दीवाली पर वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद से कंपनियों से ज्यादा वाहन भी मंगाए हैं। थोक बिक्री में इन सभी का असर दिख रहा है।

मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्या​धिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग में डीलरों के पास इतनी गाडियां हैं, जिनसे 30 दिन की मांग पूरी हो सकती है।

दीवाली पर मांग बढ़ने से अगले 15 दिन में उनका स्टॉक घटा तो बिक्री में तेजी के प्रति उद्योग का भरोसा और मजबूत हो जाएगा। लेकिन 15 दिन में स्टॉक में ज्यादा कमी नहीं आई तो आने वाले महीनों में उद्योग की थोक बिक्री के आंकड़ों पर असर दिखेगा।

इस साल अक्टूबर में मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 19.7 फीसदी बढ़कर 1,68,047 वाहनों की रही। श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर में एसयूवी की जबरदस्त मांग रही। चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 48.7 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में 42 फीसदी थी।

श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की किल्लत दूर होने से उत्पादन में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर वाहनों की मांग ने अक्टूबर महीने में बिक्री बढ़ाने में मदद की। इस साल दीवाली नवंबर के पहले पखवाड़े में है और डीलरों ने इस दौरान बिक्री बढ़ने की उम्मीद में अपना स्टॉक भी बढ़ा लिया है।

घरेलू बाजार में ह्युंडै की थोक बिक्री भी पिछले साल अक्टूबर की तुलना में बढ़ी। इस अक्टूबर में उसकी बिक्री 14.8 फीसदी बढ़कर 55,128 वाहन रही। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘2023 में वाहन उद्योग की बिक्री में करीब 7.5 फीसदी वृद्धि होगी।

इस वित्त वर्ष में भी बिक्री में करीब 7 से 7.5 फीसदी इजाफा हो सकता है। यह उद्योग के लिहाज से अच्छा है क्योंकि पिछले साल भी रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।’

उन्होंने बताया कि ह्युंडै के डीलरों के पास 21 दिन का स्टॉक है, जो काफी अ​धिक है। कंपनी साल के अंत तक इसे कम कर 15 दिन पर लाना चाहती है। स्टॉक्सबॉक्स में शोध विश्लेषक ध्रुव मुदारड्डी ने कहा कि त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ने के कारण देसी बाजार में कारों की बिक्री जमकर बढ़ी।

First Published - November 1, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट