facebookmetapixel
‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा काम

भारतीय वाहन उद्योग ने अक्टूबर में मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, 16.3% की वृद्धि

त्योहारी मांग बढ़ने से अक्टूबर में वाहनों की रिकॉर्ड मासिक बिक्री

Last Updated- November 01, 2023 | 10:29 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

देसी वाहन उद्योग ने अक्टूबर में मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है। देश में इस महीने वाहनों की थोक बिक्री का आंकड़ा 3,91,472 रहा, जो अब तक का सबसे अधिक है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार 16.3 फीसदी अ​धिक वाहन बिके।

कार बिक्री में उछाल मुख्य रूप से त्योहारी सीजन, चिप की उपलब्धता बढ़ने से उत्पादन में तेजी और एसयूवी की मांग ज्यादा रहने के कारण आई है। डीलरों ने दीवाली पर वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद से कंपनियों से ज्यादा वाहन भी मंगाए हैं। थोक बिक्री में इन सभी का असर दिख रहा है।

मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्या​धिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग में डीलरों के पास इतनी गाडियां हैं, जिनसे 30 दिन की मांग पूरी हो सकती है।

दीवाली पर मांग बढ़ने से अगले 15 दिन में उनका स्टॉक घटा तो बिक्री में तेजी के प्रति उद्योग का भरोसा और मजबूत हो जाएगा। लेकिन 15 दिन में स्टॉक में ज्यादा कमी नहीं आई तो आने वाले महीनों में उद्योग की थोक बिक्री के आंकड़ों पर असर दिखेगा।

इस साल अक्टूबर में मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री 19.7 फीसदी बढ़कर 1,68,047 वाहनों की रही। श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर में एसयूवी की जबरदस्त मांग रही। चालू वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 48.7 फीसदी हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अव​धि में 42 फीसदी थी।

श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की किल्लत दूर होने से उत्पादन में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर वाहनों की मांग ने अक्टूबर महीने में बिक्री बढ़ाने में मदद की। इस साल दीवाली नवंबर के पहले पखवाड़े में है और डीलरों ने इस दौरान बिक्री बढ़ने की उम्मीद में अपना स्टॉक भी बढ़ा लिया है।

घरेलू बाजार में ह्युंडै की थोक बिक्री भी पिछले साल अक्टूबर की तुलना में बढ़ी। इस अक्टूबर में उसकी बिक्री 14.8 फीसदी बढ़कर 55,128 वाहन रही। ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘2023 में वाहन उद्योग की बिक्री में करीब 7.5 फीसदी वृद्धि होगी।

इस वित्त वर्ष में भी बिक्री में करीब 7 से 7.5 फीसदी इजाफा हो सकता है। यह उद्योग के लिहाज से अच्छा है क्योंकि पिछले साल भी रिकॉर्ड बिक्री हुई थी।’

उन्होंने बताया कि ह्युंडै के डीलरों के पास 21 दिन का स्टॉक है, जो काफी अ​धिक है। कंपनी साल के अंत तक इसे कम कर 15 दिन पर लाना चाहती है। स्टॉक्सबॉक्स में शोध विश्लेषक ध्रुव मुदारड्डी ने कहा कि त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ने के कारण देसी बाजार में कारों की बिक्री जमकर बढ़ी।

First Published - November 1, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट