facebookmetapixel
क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंप

Asian Games 2023 Men’s Hockey Final : जापान के खिलाफ टीम इंडिया को करना होगा दबाव का बखूबी सामना

शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की नजरें चौथी बार पीला तमगा जीतकर अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाने पर लगी हैं।

Last Updated- October 05, 2023 | 4:05 PM IST
19th Asian Games: Hockey

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटी भारतीय पुरूष हॉकी टीम को शुक्रवार को गत चैम्पियन जापान के खिलाफ फाइनल में दबाव और तनाव का बखूबी सामना करना होगा ।

भारत ने आखिरी बार 2014 में इंचियोन में पुरूष हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था । शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया की नजरें चौथी बार पीला तमगा जीतकर अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाने पर लगी हैं।

भारतीय टीम अब तक 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है जबकि नौ रजत और तीन कांस्य भी जीते हैं । मौजूदा फॉर्म और विश्व रैंकिंग को देखते हुए भारतीय टीम स्वर्ण की पदक दावेदार है । जकार्ता में पिछली बार हुए खेलों में भारतीय टीम के हाथ कांस्य पदक ही लगा था लेकिन इस बार वे इसकी भरपाई करना चाहेंगे । पूल चरण में भारत ने 58 गोल किए और सिर्फ पांच गंवाये । सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5 . 3 से हराया लेकिन टीम लय में नहीं दिखी ।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 archery : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड मेडल

पहले क्वार्टर में 3 . 0 से बढत बनाने के बाद भारत ने लय खो दी और कोरिया ने तीन गोल दाग दिए । एक समय पर स्कोर 4 . 3 था लेकिन समय रहते भारतीय टीम संभल गई ।

भारतीय टीम को बखूबी पता है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दबाव का बखूबी सामना करना सफलता की कुंजी होगा । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ बड़े मैच में दबाव हमेशा रहता है । हम लंबे समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं और इसी पल का हमें इंतजार था ।

स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना हमारा लक्ष्य है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हमें यह सुनिश्चित करना होता है कि दबाव को हावी नहीं होने दें । हम खुलकर खेलते हुए मैच का मजा लेते हैं । अगर ऐसा ही कर सके तो जरूर जीतेंगे ।’’

जापान को पूल चरण में भारत ने 4 . 2 से हराया था । इससे भारतीय टीम का मनोबल बढेगा लेकिन बड़े मैच में जापान को हलके में लेने की गलती टीम दोबारा नहीं करेगी । दोनों टीमों का 2013 के बाद 27 बार सामना हुआ है जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते जबकि जापान ने तीन मैच जीते और दो मैच ड्रॉ रहे ।

भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है । हमने सिर्फ आठ गोल गंवाए और 63 गोल कियेजिससे पता चलता है कि आक्रमण और रक्षण दोनों बेहतरीन रहे हैं । लेकिन मैच हारने में एक गोल काफी होता है लिहाजा हमें सावधान रहना होगा ।’

First Published - October 5, 2023 | 4:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट