Asian Games 2023: भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Puniya) को एशियाई खेलों में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से गोल्ड मैडल के दावेदार माने जा रहे बजरंग ने ख़ासा निराश किया और वह इस प्रतियोगिता में कोई मेडल नहीं जीत सके। पुनिया को एशियाई खेलों के लिए बिना ट्रायल के डायरेक्ट टिकट मिली थी।
चीन के हांग्जो में चल रहे एशियाई खेलों में शुक्रवार को ब्रॉन्ज मैडल मैच में भारत के रेसलर बजरंग पुनिया तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर जापान के कैकी यामागुची से एकतरफा हार मिली।
पुनिया ने क्वाटर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए फिलीपींस के रोनिल टुबोग को 10-0 से हराया था। भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बहरीन के अलीबेग अलीबेगोव को अंकों के अंतर से 4-0 से हराया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
सेमीफाइनल में ईरान के रेसलर से मिली करारी शिकस्त
हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में भी बजरंग पुनिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें ईरान के रेसलर रहमान अमौजादखलीली ने 0-8 से एक तरफा मात दी। बजरंग इस मैच में एक अंक भी कमा नहीं सके।
बजरंग को भारत की तरफ से पदक विजेताओं में से एक माना जा रहा था लेकिन वह ब्रॉन्ज मेडल भी जीतने में सफल नहीं हो सके।
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में हुए थे शामिल
बता दें कि एशियाई खेलों से पहले मेडल के दावेदार माने जा रहे बजरंग पुनिया जंतर मंतर पर पहलवानों के आंदोलन में शामिल हुए थे। पुनिया समेत कुछ पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें ट्रायल में भाग नहीं लेने के बावजूद एशियाई खेलों का कोटा हासिल किया था।
सोशल मीडिया पर किरकिरी
एशियाई गेम्स में इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पुनिया की कड़ी आलोचना की जा रही है। कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और राजनीति की बजाय अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।