facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Adani Group की बढ़ी मुश्किलें, JPMorgan की इनवेस्टमेंट यूनिट ने अपनी पूरी ESG-हिस्सेदारी बेची

Last Updated- February 28, 2023 | 7:30 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

विवादों से घिरे अदाणी समूह को एक और झटका लगा है। दिग्गज फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप में ESG फंड के जरिए किए अपने निवेश को बेच दिया है। 

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) लिमिटेड के 70,000 शेयर बेचे हैं। 

जेपी मॉर्गन ने यह निवेश मई 2021 में किया था। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्लैकरॉक इंक, डॉएचे बैंक एजी की फंड मैनेजमेंट यूनिट, डीडब्ल्यूएस ग्रुप जैसे कई बड़े इनवेस्टमेंट फर्म ने अभी भी अदाणी के शेयरों में ईएसजी फंड्स में निवेश जारी रखा है, जो MSCI की ओर से दिए इंडेक्सों को ट्रैक करता है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, JPMorgan के एक और फंड ने ACC में करीब 1,350 शेयर बेचे हैं, जिसमें उसने पिछले साल निवेश किया था। ब्लूमबर्ग के आंकड़ो से पता चलता है कि जेपी मॉर्गन, जिसकी कभी एसीसी में 0.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, अब ईएसजी फंड के जरिए अदाणी ग्रुप के किसी भी कंपनी में कोई निवेश नहीं रखा है।

जेपी मॉर्गन ईएसजी ग्लोबल कॉर्पोरेट इंडेक्स (JESG GCI) एक इंटीग्रेटेड इनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ESG) कॉर्पोरेट बेंचमार्क है जो निवेश ग्रेड और अधिर रिटर्न वाले बाजारों को कवर करता है। हालांकि जेपी मॉर्गन ने गैर-ESG फंड के जरिए अदाणी ग्रुप के शेयरों में अभी भी निवेश जारी रखा है। तीन हफ्ते पहले ही JP Morgan ने एक नोट में कहा था कि अदाणी ग्रुप तमाम आरोपों और विवादों के बावजूद CEMBI, JACI और JESG इंडेक्सों के लिए योग्य हैं”

First Published - February 28, 2023 | 7:30 AM IST

संबंधित पोस्ट