facebookmetapixel
छोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्ट

डेली फंड ट्रांसफर से शेयर ब्रोकरों पर पड़ेगा दबाव

Last Updated- February 07, 2023 | 12:24 PM IST
NIIF launches $600 million India-Japan fund

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्टॉक ब्रोकरों से ​क्लियरिंग संस्थानों (सीसी) के बीच सभी निवेशक कोष के दैनिक स्थानांतरण को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा है। ग्राहक कोष के साथ जो​खिम घटाने के मकसद से उठाए जाने वाले इस कदम से ब्रोकरों का राजस्व प्रभावित होगा, क्योंकि उन्हें दैनिक तौर पर स्थानांतरण से ब्याज आय हासिल नहीं होगी।

मौजूदा समय में, शेयर ब्रोकर अतिरिक्त पैसे को बैंक गारंटी (बीजी) या फिक्स्ड डिपोजिट रिसीप्ट (एफडीआर) में तब्दील कर उससे अतिरिक्त आय कमाते हैं। यदि इस अतिरिक्त कोष को सीसी के लिए रोजाना स्थानांतरित किया जाएगा तो शेयर ब्रोकरों को यह कमाई करने का मौका नहीं मिलेगा।

ब्रोकरों की संस्था एसोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंजेस मेंबर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कमलेश शाह ने कहा, ‘सीसी इस कोष का इस्तेमाल करेंगे और इस पर ब्याज हासिल करेंगे। ब्रोकर ग्राहक कोष की एफडी/बीजी में तब्दील नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें यह पैसा मिलते ही सीसी को स्थानांतरित करने की जरूरत होगी।’

ब्रोकरों का मानना है कि प्रस्तावित नियमों से लेनदेन लागत बढ़ेगी, जिससे परिचालन संबं​धित समस्याओं और अनुपालन बोझ में इजाफा होगा। शेयर ब्रोकर दिन के अंत में सीसी को यह कोष स्थानांतरित करने से पहले संबद्ध ब्रोकरेज और अन्य शुल्क काटेंगे।  सूचीबद्ध शेयर ब्रोकरों के पिछली तिमाही परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि कुछ कंपनियों के मामले में ब्याज करीब 30 प्रतिशत पर थी।

यह भी पढ़ें: Adani Group stocks: अदाणी समूह की कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप हुआ आधा

विश्लेषकों का कहना है कि अन्य शेयर ब्रोकरों के लिए ब्याज आय कुल राजस्व के 20 प्रतिशत के आसपास हो सकती है। 6 जनवरी को हुए पिछले तिमाही खाता निपटान के अनुसार, निवेशकों के करीब 46,000 करोड़ रुपये ब्रोकरों और सीसी के पास पड़े हुए थे। सेबी का मानना है कि अन्य दिनों के दौरान यह रा​शि अ​धिक भी हो सकती है।

First Published - February 6, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट