मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में आज नवंबर डिलीवरी तांबा 40 पैसे बढ़कर 456.30 रपये किलो हो गया। इसमें 205 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
फरवरी डिलीवरी के लिये तांबा वायदा 20 पैसे बढ़कर 466.55 रपये किलो रहा। इसमें मात्र आठ लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने बताया कि कि निवेशकों ने आज संवत वर्ष 2070 की शुरआत के मुहूर्त कारोबार में नये खातों की शुरआत की।
भाषा
नननन