facebookmetapixel
Fortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्द

प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बावजूद अशांति जारी; एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली-काठमांडू रूट पर सेवाएं स्थगित कीं।

Last Updated- September 10, 2025 | 8:46 AM IST
Nepal protest

भारत ने अपने नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प तथा सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू के बीच एयर इंडिया, इंडिगो, नेपाल एयरलाइंस और स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गईं।

विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के अनुसार सितंबर में भारत और काठमांडू के बीच प्रति सप्ताह कुल 208 उड़ानें निर्धारित थीं। इस रूट पर एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी भारतीय विमानन कंपनियां सेवाएं देती हैं। सिरियम ने कहा कि एयर इंडिया भारत-काठमांडू सेक्टर पर प्रति सप्ताह 84 उड़ानें संचालित कर रही है, इंडिगो प्रति सप्ताह 50 जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट प्रत्येक की 14 उड़ानें संचालित होती हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘नेपाल में बदले हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक वहां की यात्रा टाल दें।’ पूरे नेपाल में अशांति के कारण एयरलाइनों ने काठमांडू से आने और जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘काठमांडू में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट पर एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा की जाएगी।’ इसी प्रकार इंडिगो ने भी एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा कि काठमांडू हवाई अड्डे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है और ‘काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। यात्री वैकल्पिक उड़ानें चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं।’

नेपाल एयरलाइंस ने भी अपनी सेवाएं रद्द कर दीं, जबकि स्पाइसजेट ने एक्स पर कहा, ‘काठमांडू में मौजूदा स्थिति के कारण हमारी काठमांडू से आने और जाने वाली उड़ानें आगामी 10 सितंबर तक रद्द कर दी गई हैं।’ मालूम हो कि भारत, नेपाल का सबसे बड़ा पर्यटक बाजार है।

First Published - September 10, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट