facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्द

प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बावजूद अशांति जारी; एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली-काठमांडू रूट पर सेवाएं स्थगित कीं।

Last Updated- September 10, 2025 | 8:46 AM IST
Nepal protest

भारत ने अपने नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प तथा सरकारी इमारतों में तोड़फोड़ को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू के बीच एयर इंडिया, इंडिगो, नेपाल एयरलाइंस और स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गईं।

विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के अनुसार सितंबर में भारत और काठमांडू के बीच प्रति सप्ताह कुल 208 उड़ानें निर्धारित थीं। इस रूट पर एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट जैसी भारतीय विमानन कंपनियां सेवाएं देती हैं। सिरियम ने कहा कि एयर इंडिया भारत-काठमांडू सेक्टर पर प्रति सप्ताह 84 उड़ानें संचालित कर रही है, इंडिगो प्रति सप्ताह 50 जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट प्रत्येक की 14 उड़ानें संचालित होती हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘नेपाल में बदले हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक वहां की यात्रा टाल दें।’ पूरे नेपाल में अशांति के कारण एयरलाइनों ने काठमांडू से आने और जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘काठमांडू में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट पर एआई2231/2232, एआई2219/2220, एआई217/218 और एआई211/212 मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा की जाएगी।’ इसी प्रकार इंडिगो ने भी एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा कि काठमांडू हवाई अड्डे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है और ‘काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। यात्री वैकल्पिक उड़ानें चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं।’

नेपाल एयरलाइंस ने भी अपनी सेवाएं रद्द कर दीं, जबकि स्पाइसजेट ने एक्स पर कहा, ‘काठमांडू में मौजूदा स्थिति के कारण हमारी काठमांडू से आने और जाने वाली उड़ानें आगामी 10 सितंबर तक रद्द कर दी गई हैं।’ मालूम हो कि भारत, नेपाल का सबसे बड़ा पर्यटक बाजार है।

First Published - September 10, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट