पुलिस ने आज बताया कि दुर्घटना कल शाम हुई । एक अन्य कार से आगे निकलने की होड़ में कार का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण कार पलट गई।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार यात्री यहां के सतलोक आश्रम बरवाला में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हिसार की ओर जा रहे थे।
मृतका की पहचान ब्रह्मवती :70: और उनकी बेटी विम्बलेश :40: के रूप में हुई है। घायल राज कुमार और जितेंद्र को हांसी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि कमलेश की हालत नाजुक होने के कारण उसे हिसार के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
भाषा