तेंदुलकर ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने 1988 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विनोद कांबली के साथ 664 रन की रिकार्ड साझेदारी निभायी थी।
मुंबई स्कूल खेल संघ के अध्यक्ष फादर ज्यूड रोड्रिग्स के अनुसार तेंदुलकर ने इस पेशकश को एक तरह से अपनी सहमति दे दी है।
रोड्रिग्स ने कहा, सचिन और कांबली ने लगभग 700 रन की साझेदारी करके हैरिस एंड शील्ड का रिकार्ड तोड़ा था और वह अब भी हमारे लिये इतिहास है। हमने उन्हें हैरिस एंड शील्ड का ब्रांड एंबेसडर बनने का न्यौता दिया है और उन्होंने लगभग 99 प्रतिशत इसे स्वीकार कर लिया है।