पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि आज ग्राम ताजपुरा निवासी धीरज त्यागी एक फाइनेस कम्पनी में कैशियर है। वह बाइक से सहारनपुर से नागल जा रहा था। नागल में उसे किसानों व महिलाओं को रिण की राशि देनी थी।
उन्होंने बताया कि ग्राम सुबरी के पास ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया ओर तमंचे की नांेक पर उसका बैग और मोबाइल लूटकर फरार हो गये। धीरज ने बदमाशों के जाने के बाद मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।