50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P
अन्य समाचार मैं लोहे की नहीं बनी : कोल करदाशियां
'

मैं लोहे की नहीं बनी : कोल करदाशियां

PTI

- September,04 2013 1:23 AM IST

स्काटलैंड के इस खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि यदि स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो उन्हें खुशी होगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति रविवार को ब्यूनसआयर्स में मतदान के जरिये स्क्वाश, कुश्ती तथा बेसबाल . साफ्टबाल में किसी एक खेल को ओलंपिक 2020 में शामिल करने पर फैसला करेगी।

मर्रे ने कहा कि उन्होंने बचपन में स्क्वाश खेला था। उन्होंने कहा, जब मैं छोटा था तो मैंने स्क्वाश भी खेला था। मैं अपने स्थानीय खेल क्लब में खेलता था। हमारे पास स्क्वाश के दो कोर्ट थे। मैं अपने पिता को क्लब मैच खेलते हुए देखने के लिये भी जाता था।

उन्होंने कहा, स्क्वाश भी रैकेट गेम है और जब आप एक रैकेट गेम खेलते हो तो दूसरे रैकेट गेम को भी देखना चाहते हो। मुझे बैडमिंटन देखना भी पसंद है।

सबसे पहले फेडरर ने स्क्वाश को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया था। इसके बाद अप्रैल में अगासी, क्लाइस्टर्स और एडबर्ग भी इसके समर्थन में उतर आये थे। फेडरर ने बचपन में स्क्वाश खेला था जबकि एडबर्ग एटीपी टूर के दौरान मौका मिलने पर स्क्वाश खेला करते थे।

भाषा

संबंधित पोस्ट