SBI MF ने उतारा क्वालिटी फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?मर्सिडीज, BMW, ऑडी जैसी प्रीमियम कारें होंगी सस्ती! India-EU FTA का घरेलू ऑटो सेक्टर पर कैसे होगा असर₹2 लाख से ₹12 लाख तक: 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इनकम टैक्स में अब तक क्या बदला?Budget 2026: क्या म्युचुअल फंड पर घटेगा टैक्स?Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तय
अन्य समाचार रोजा रखने वालों के लिए आर्कटिक की छोटी रातें परेशानी का शबब
'

रोजा रखने वालों के लिए आर्कटिक की छोटी रातें परेशानी का शबब

PTI

- July,25 2012 8:54 AM IST

, 24 जुलाई

यूरोप के सुदूरवर्ती क्षेत्र में पवित्र रमजान के महीने में लगातार बढ रही मुस्लिमों की आबादी इसी कठिनाइयों से दो चार हो रही है। वहां पर कभी-कभार ही सूर्य डूबता है।

उत्तरी फिनलैंड के शहर रोवानियामी में सूर्य करीब पूर्वान्ह 3.20 में उगता है और अपराह्न 11.20 में यह डूबता हैं। इसके मायने हुए कि रोजा रखने वाले मुस्लिमों को 20 घंटे तक बिना भोजन-पानी के रहना पर सकता है।

केन्या से तीन साल पहले फिनिश लैपलैंड आए मोहम्मद सैयद ने कहा, कभी-कभार रमजान अंतिम जून में ही शुरू हो जाता है। ऐसे समय में सूर्य पूरी तरह से नहीं डूबता है। तब निकटवर्ती मुस्लिम देश तुर्की के उपवास के घंटो का अनुसरण किया जाता है।

उन्होंने बताया कि रोवानियामी में सौ से ज्यादा मुस्लिम हैं, जो मुख्यत: इराक, सोमालिया और अफगानिस्तान से आए हैं।

एपी

संबंधित पोस्ट