सर क्रीक के पास से गिरफ्तार किए गए मछुआरे गुल बहार को तुरंत दूतावास का सहयोग मुहैया कराने की मांग करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग ने इस संबंध में एक राजनयिक पत्र लिखा है और घटना को खेदजनक बताया है क्योंकि यह ऐसे समय पर हुई है जब द्विपक्षीय वार्ता को बहाल करने की बातचीत चल रही है ।
पाकिस्तान का दावा है कि मछुआरे को उसकी सीमा से गिरफ्तार किया गया है ।
हालांकि भारतीय अधिकारियों ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि 23 जुलाई को सर क्रीक पर गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: कर्मियों को दो-तीन पाकिस्तानी नौकाएं दिखीं ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चेतावनी संकेत दिए लेकिन उनके द्वारा संकेतों को नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की । इस कोशिश में वह एक को गिरफ्तार कर सके जबकि 7-8 भागने में कामयाब रहे ।