मजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवचडिजिटल परिसंपत्ति नीति पर रफ्तार बनाए भारत, BFSI समिट में एक्सपर्ट्स ने कहानकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठ
अन्य समाचार पाकिस्तान ने अपने मछुआरों की गिरफ्तारी पर विरोध जताया
'

पाकिस्तान ने अपने मछुआरों की गिरफ्तारी पर विरोध जताया

PTI

- July,31 2013 10:53 PM IST

सर क्रीक के पास से गिरफ्तार किए गए मछुआरे गुल बहार को तुरंत दूतावास का सहयोग मुहैया कराने की मांग करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग ने इस संबंध में एक राजनयिक पत्र लिखा है और घटना को खेदजनक बताया है क्योंकि यह ऐसे समय पर हुई है जब द्विपक्षीय वार्ता को बहाल करने की बातचीत चल रही है ।

पाकिस्तान का दावा है कि मछुआरे को उसकी सीमा से गिरफ्तार किया गया है ।

हालांकि भारतीय अधिकारियों ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि 23 जुलाई को सर क्रीक पर गश्त के दौरान सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: कर्मियों को दो-तीन पाकिस्तानी नौकाएं दिखीं ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चेतावनी संकेत दिए लेकिन उनके द्वारा संकेतों को नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की । इस कोशिश में वह एक को गिरफ्तार कर सके जबकि 7-8 भागने में कामयाब रहे ।

संबंधित पोस्ट