चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय
अन्य समाचार उत्तराखंड से 148 तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष विमान भोपाल पहुंचा
'

उत्तराखंड से 148 तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष विमान भोपाल पहुंचा

PTI

- June,25 2013 10:43 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमान तल पर पहुंचकर इन तीर्थयात्रियों का हालचाल जाना। राज्य सरकार ने हरिद्वार से तीर्थयात्रियों को लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है। कल विशेष विमान से दो बार में 338 तीर्थयात्रियों को लाया गया था। इन्हें मिलाकर अब तक 486 तीर्थयात्रियों को विशेष विमानों से लाया गया है।

विमानतल पर मुख्यमंत्री चौहान ने यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों में बच्चे, बूढ़े, महिला और युवा शामिल हैं। वापस लौटे तीर्थ-यात्रियों ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिशों से वे घर लौट आये हैं। अब अपने घर वालों-गांव वालों से मिल सकेंगे। कई यात्री भावुक हो रहे थे और अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। एक बुजुर्ग यात्री को वील चेयर पर लाया गया।

संबंधित पोस्ट