आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज कहा कि वह अगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी। कंपनी ने लंदन में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टूडियो की भी शुरुआत की।
टीसीएस 50 से भी अधिक वर्षों से ब्रिटेन के उद्यमों की अग्रणी प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और डिजिटल बदलावों का नेतृत्व कर रही है तथा प्रतिभा विकास को बढ़ावा दे रही है। उसने देश में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 42,000 नौकरियों का सृजन करते हुए रोजगार दिया है।
एआई एक्सपीरियंस जोन और लंदन डिजाइन स्टूडियो दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। सितंबर में न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही एक हब खोला गया था। कंपनी ने कहा कि ये डिजानइ हब उसकी प्रमुख पेसपोर्ट इकाई के समान हैं जो पूरे ब्रिटेन में नवाचार और ग्राहक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ब्रिटेन के निवेश मंत्री जैसन स्टॉकवुड ने कहा, ‘मुझे मुंबई के टीसीएस परिसर में जाकर उनके तकनीकी नवाचार को प्रत्यक्ष देखकर बहुत खुशी हुई। अब जब हम प्रधानमंत्री की भारत की ऐतिहासिक यात्रा का जश्न मना रहे हैं, हमने जुलाई में किए व्यापार समझौते का अधिकतम लाभ उठाने के लिए दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच किए गए संकल्प की पुनः पुष्टि की है। ब्रिटेन के लिए अहम निवेशक के रूप में टाटा समूह और टीसीएस जैसी उसकी कंपनियां इस मिशन के केंद्र में हैं, जो अंततः रोजगार पैदा करेंगी, लोगों के पास पैसा पहुंचाएंगी और दोनों देशों में आर्थिक विकास को रफ्तार देंगी।’