facebookmetapixel
Breakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर

Lok Shabha Elections 2024: दिल्ली में मोदी की रैली आज, शामिल होंगे 25 राजनयिक

दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री अपने प्रचार अभियान के दौरान उत्तरी-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के घोंडा इलाके में रैली को संबोधित करेंगे।

Last Updated- May 18, 2024 | 8:22 AM IST
दिल्ली में मोदी की रैली आज, शामिल होंगे 25 राजनयिक, Modi's rally in Delhi today, 25 diplomats will attend

Lok Shabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव के लिए दिल्ली में शनिवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली में विभिन्न देशों के 25 राजनयिक भी हिस्सा लेंगे। कई दूतावासों-उच्चायोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारी को करीब से देखने और प्रधानमंत्री मोदी के लोगों से सीधे जुड़ाव को जानने-समझने की इच्छा व्यक्त करने के बाद पार्टी के विदेश मामलों के विभाग ने राजनयिकों की देश के कई हिस्सों में यात्राएं आयोजित कराईं। भाजपा ने इसी प्रकार एक दर्जन से अधिक राजनयिकों को मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ले जाने की भी योजना बनाई है, जहां 1 जून को मतदान होगा।

दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री अपने प्रचार अभियान के दौरान उत्तरी-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के घोंडा इलाके में रैली को संबोधित करेंगे। इस सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार और भाजपा के मनोज तिवारी के बीच मुकाबला है। मशहूर छात्र नेता कन्हैया जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पढ़े हैं और अपने तीखे भाषणों के लिए जाने जाते हैं, जबकि तिवारी भोजपुरी अभिनेता और गायक हैं। वह दिल्ली के ऐसे इकलौते सांसद हैं, जिन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है।

राहुल गांधी भी शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली को संबोधित करेंगे। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 31 मार्च को आयोजित संयुक्त रैली के बाद यह पहली रैली है। रामलीला मैदान चांदनी चौक लोक सभा क्षेत्र में आता है, जहां से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवीन खंडेलवाल से हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में रैली में हिस्सा लिया, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से देश की आर्थिक राजधानी के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित रैली को संबोधित किया। आप नेताओं के अनुसार केजरीवाल शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निमंत्रण पर मुंबई गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली में होने वाली रैली की सफलता के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, नोर्डिक देशों, अफ्रीका और प्रशांत द्वीपों के छोटे देशों के 25 से 30 राजनयिक भाजपा मुख्यालय में जमा होंगे और यहीं से रैली स्थल पर जाएंगे। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रमुख विजय चौथाईवाले ने लोक सभा चुनाव के पहले चरण 19 अप्रैल से ही कई राजनयिकों को राजस्थान और गुजरात की यात्राएं कराई हैं। इसी प्रकार एक दल शीघ्र ओडिशा भी जाएगा।

गुजरात में मतदान के मद्देनजर 22 विदेशी राजनयिकों ने राज्य के आणंद में एक दिन गुजारा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की रैली में हिस्सा लिया और भाजपा के लोक सभा उम्मीदवार के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया। भाजपा के विदेश विभाग मामलों के विभाग से जुड़े एक कार्यकर्ता के अनुसार राजनयिक यह देखकर हैरान थे कि प्रधानमंत्री की रैली में दो लाख से अधिक लोग आए। वे प्रधानमंत्री के अपने मतदाताओं से सीधे जुड़ाव को देखकर भी हैरतजदा थे।

इसी प्रकार राजनयिकों की एक टीम जोधपुर भी गई थी और आगे इसी प्रकार ओडिशा के लिए भी दौरा प्रस्तावित है। राजनयिक भाजपा के पोलिंग बूथ प्रबंधन और चुनाव प्रचार की गहराई को समझने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।

भाजपा द्वारा प्रबंधित की गईं इस प्रकार की यात्राओं के अलावा कुछ राजनयिक अपने स्तर पर भी चुनाव प्रचार को देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में गए। पहले चरण में 19 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने एक्स पर पोस्ट लिख कर भारत के आम चुनावों की प्रक्रिया को जानने-समझने की इच्छा व्यक्त की थी।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं चुनावों को हर संभव तरीक से देखना चाहता हूं। मैं इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की राय जानना चाहता हूं।’ इसके बाद ग्रीन केरल के तिरुअनंतपुरम गए और वहां भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर तथा कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर के निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान का करीब से जायजा लिया।

First Published - May 17, 2024 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट