facebookmetapixel
UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असर

म्युचुअल फंडों की इक्विटी में लगातार खरीद, बाजार में अस्थिरता के बीच बना निवेशकों का भरोसा

2025 में म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में अभी तक 2.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2024 के सात महीनों के दौरान कुल खरीदारी 2.2 लाख करोड़ रुपये रही थी।

Last Updated- August 11, 2025 | 9:26 AM IST
Mutual Fund

वैश्विक व्यापार घटनाक्रम के कारण बाजारों में अस्थिरता के बावजूद म्युचुअल फंडों का इक्विटी में निवेश लगातार बना हुआ है। जुलाई 2025 में म्युचुअल फंडों ने 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे जो इससे पिछले महीने के आंकड़े से 8 फीसदी ज्यादा है। इस खरीदारी से बाजार को कम झटका लगा क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

जुलाई में शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी गई। बेंचमार्क सूचकांकों ने चार महीने की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया जिससे उनकी बढ़त करीब 15 फीसदी तक पहुंच गई थी। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही इस महीने करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में क्रमशः 6.7 फीसदी और 4 फीसदी की गिरावट आई जबकि पिछले चार महीनों में इनमें से 20-20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: Nifty-50 में जारी रह सकता है गिरावट का रुख, लेकिन IPO से निवेशकों को राहत की उम्मीद

2025 में म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में अभी तक 2.8 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। 2024 के सात महीनों के दौरान कुल खरीदारी 2.2 लाख करोड़ रुपये रही थी। म्युचुअल फंडों की शुद्ध इक्विटी खरीद का पैमाना मुख्यतः इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं में शुद्ध निवेश और योजनाओं की नकदी होल्डिंग में बदलाव पर निर्भर करता है। ऐक्टिव इक्विटी योजनाओं में निवेश हाल में कम हुआ है। 2025 की पहली छमाही में शुद्ध निवेश औसतन 26,800 करोड़ रुपये रहा जो पिछले छह महीनों के 38,100 करोड़ रुपये से कम है।

First Published - August 11, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट