facebookmetapixel
Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच नकारात्मक हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआतदीपावली और नवरात्र के मौके पर ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank ने लॉन्च किए फेस्टिव लोन ऑफरबैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी, अग्रिम कर और GST निकासी का असरकेंद्र जल्द ले सकता है समुद्री विकास योजनाओं पर फैसला, 70,000 करोड़ का पैकेज तैयारOECD ने भारत की वृद्धि अनुमान बढ़ाया, FY26 के लिए 6.7% का अनुमानMaruti और Hyundai की छोटी कारों ने विदेशों में मचाई धूमसुपरटेक समेत कई बिल्डरों पर शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच को दी हरी झंडीStocks To Watch Today: Swiggy की बड़ी डील से लेकर Bajaj Electricals की खरीद तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचलरुबियो ने सराहा भारत की भागीदारी, जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगेIndia-US trade talks:भारत-अमेरिका वार्ता में मक्का बनेगा विवाद का मुद्दा

ASCI के नए नियमों से इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग को मिलेगा बढ़ावा, स्वास्थ्य और वित्तीय उत्पादों के प्रचार की मिली आजादी

सोमवार को जारी नए नियमों में सामान्य प्रचार और किसी उत्पाद या सेवा के तकनीकी पहलुओं के प्रचार के बीच अंतर किया गया है।

Last Updated- April 28, 2025 | 11:19 PM IST
Growing influence of social media influencers in politics
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने सेहत और वित्तीय मामलों पर जानकारी देने वाले मशहूर लोगों के लिए अपने ‘इनफ्लूएंसर विज्ञापन दिशानिर्देशों’ में बदलाव किया है जिससे इन्फ्लूएंसरों को राहत मिल सकती है। सोमवार को जारी नए नियमों में सामान्य प्रचार और किसी उत्पाद या सेवा के तकनीकी पहलुओं के प्रचार के बीच अंतर किया गया है। किसी उत्पाद या सेवाओं के तकनीकी पहलुओं के प्रचार को उपभोक्ता विशेषज्ञ की सलाह के तौर पर ले सकते हैं।

नए नियमों के मुताबिक अब सामान्य प्रचार के लिए इन्फ्लूएंसरों के पास पेशेवर योग्यता की जरूरत नहीं होगी। एएससीआई के अद्यतन दिशानिर्देशों के मुताबिक सामान्य प्रचार में इस तरह के प्रचार शामिल हैं जैसे कि एक बीमा कंपनी किसी इन्फ्लूएंसर का इस्तेमाल सालाना सेहत जांच की जरूरत के बारे में बात करने के लिए या फिर कोई स्वास्थ्यवर्धक खाद्य कंपनी एक शेफ या फूड ब्लॉगर के साथ मिलकर भोजन आदि से जुड़ी सेवाओं को बढ़ावा देती है।

एएससीआई ने एक बयान में कहा कि पहले बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) तथा सेहत और पौष्टिक चीजों से जुड़े उत्पादों की खासियत तथा उनके अवगुणों पर सलाह देने, टिप्पणी करने वाले सभी इन्फ्लूएंसरों के पास जरूरी योग्यता और प्रमाणपत्र होना जरूरी था। अब बीएफएसआई और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र के इनफ्लूएंसरों के पास प्रासंगिक योग्यताएं होनी जरूरी होंगी और ऐसी योग्यताओं की घोषणा केवल तभी करनी होगी जब तकनीकी जानकारी और सलाह दी जाती हो। एएससीआई की मुख्य कार्या​धिकारी और महासचिव मनीषा कपूर ने कहा, ‘इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग सामान्य करार से आगे बढ़कर अब ब्रांड संचार के विभिन्न पहलुओं के लिए रणनीतिक साझेदारी में बदल गई है। अद्यतन दिशानिर्देश के जरिये बीएफएसआई और स्वास्थ्य तथा पौष्टिकता से जुड़े क्षेत्र में काम करने वाले इन्फ्लूएंसरों के लिए अब यह विशेषज्ञता वाला मामला होगा।’ 

टीआरए रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौलि का कहना है कि इस दिशानिर्देशों को अद्यतन किए जाने से इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग के लिए सहयोग के तरीके में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे दिशानिर्देश के कारण जो इन्फ्लूएंसर या सलाहकार नहीं हैं वे सलाहकार के रूप में बाजार में आएंगे। उदाहरण के तौर पर जैसे कई डॉक्टर अभी तक प्रचार और मार्केटिंग में सक्रिय नहीं हैं। बाजार में इन्फ्लूएंसर के बजाय सलाहकारों का दायरा बढ़ सकता है।’

First Published - April 28, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट