facebookmetapixel
देश को वैश्विक स्तर के बैंकों की जरूरत; RBI और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ बातचीत जारी: सीतारमणभारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Rcap के ऋणदाताओं को भुगतान के लिए हिंदुजा को करना होगा मंजूरियों का इंतजार

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में रिलायंस कैपिटल की 51 प्रतिशत और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Last Updated- May 16, 2024 | 10:40 PM IST
Reliance Capital's acquisition will be completed by the end of January, Hinduja Group will spend Rs 9,861 crore जनवरी के अंत तक पूरा होगा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण, हिंदुजा ग्रुप खर्च करेगी 9,861 करोड़ रुपये

मॉरीशस स्थित इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग (IIHL)और हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की अन्य इकाइयों को दिवालया रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के अधिग्रहण के लिए 9,661 करोड़ रुपये का भुगतान सभी संबंधित कानूनी और नियामकीय मंजूरियां हासिल होने के बाद ही प्राप्त होने की उम्मीद है।

इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) के 27 फरवरी के आदेश के अनुसार, अधिग्रहण संबंधित भुगतान एनसीएलटी द्वारा समाधान योजना को मंजूरी और अन्य सभी कानूनी, नियामकीय मंजूरियों के 90 दिन के अंदर किया जाना है।

चूंकि टॉरंट समूह (जिसने रिलायंस कैपिटल के लिए नीलामी के दूसरे दौर का विरोध किया) द्वारा याचिका दायरा कराए जाने के बाद यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, इसलिए भुगतान 27 मई तक, यानी एनसीएलटी आदेश के तीन महीने के अंदर, नहीं किया जा सकेगा।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टॉरंट की याचिका पर सुनवाई जून में किए जाने की संभावना है, लेकिन अब तक कोई तारीख तय नहीं की गई है।

इसके अलावा, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने 10 मई को अपनी मंजूरी में कहा था कि नए प्रवर्तक को रिलायंस कैपिटल के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों के शेयरों के स्थानांतरण के संबंध में अन्य सांविधिक, नियामकीय, न्यायिक निकायों से सभी जरूरी मंजूरियां लेनी होंगी।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में रिलायंस कैपिटल की 51 प्रतिशत और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। साथ ही एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में भी उसकी भागीदारी है।

First Published - May 16, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट