facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

क्लिक के लिए Zoho Corp को देश में दिख रही बड़ी संभावना

खबरों के मुताबिक साल 2028 तक भारतीय कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर बाजार की आमदनी 27.55 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

Last Updated- October 09, 2023 | 10:41 PM IST
Zoho corporation- जोहो कॉर्पोरेशन

प्रमुख सास (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) कंपनी जोहो कॉर्प (Zoho Corp) को अपने कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म क्लिक के लिए भारत में अपार संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी का यह तेजी से बढ़ता बाजार है, जो पिछले साल 37 फीसदी बढ़ा था।

कंपनी ने एक स्मार्ट कॉन्फ्रेंस रूम क्लिक रूम्स पेश कर अपने क्लिक प्लेटफॉर्म को गति दी है और जोहो क्लिक के लिए अपडेट की घोषणा की है। यह इसे अपनी बाजार गति को बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी ने ये घोषणाएं बेंगलूरु में आयोजित वार्षिक सम्मेलन जोहोलिक्स इंडिया के दौरान की।

जोहो कॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने कहा, ‘ज़ोहो क्लिक दुनिया का सबसे बेहतर कोलैबोरेटिव प्लेटफॉर्म है। जोहो कारोबार के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की पेशकश करती है और हम क्लिक को जोहो का ऑपरेटिंग सिस्टम मानते है।”

उन्होंने कहा, “जोहो सुइट की संपूर्ण कार्यक्षमता अपने सुंदर मैसेजिंग इंटर्रेस के साथ क्लिक के माध्यम से तेजी से उपलब्ध है। यह किसी भी बड़े संगठन (खुद जोहो कॉर्प) के कर्मचारियों को संवाद और सहयोग करने, ऐप्स को वास्तविक समय में डेटा प्रदान करने और डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय इंटरफेस से रिपोर्ट का उपयोग करने की अनुमति देता है।’

वेम्बू ने कहा, ‘इस पेशकश के साथ जोहो क्लिक एक मजबूत मंच प्रदान करता है जो कर्मचारियों को ऐप से ही अपने अधिकतर कार्य करने में सक्षम बनाता है। चाहे वह ग्राहक की समस्या का समाधान करना हो या खर्चों को मंजूरी देने का हो।’

जोहो के अनुसार क्लिक जोहो वन में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है और स्लैक और एमएस टीम्स को छोड़कर आने वाले उपयोगकर्ताओं में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

खबरों के मुताबिक साल 2028 तक भारतीय कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर बाजार की आमदनी 27.55 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

First Published - October 9, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट