प्रमुख सास (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) कंपनी जोहो कॉर्प (Zoho Corp) को अपने कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म क्लिक के लिए भारत में अपार संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी का यह तेजी से बढ़ता बाजार है, जो पिछले साल 37 फीसदी बढ़ा था।
कंपनी ने एक स्मार्ट कॉन्फ्रेंस रूम क्लिक रूम्स पेश कर अपने क्लिक प्लेटफॉर्म को गति दी है और जोहो क्लिक के लिए अपडेट की घोषणा की है। यह इसे अपनी बाजार गति को बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी ने ये घोषणाएं बेंगलूरु में आयोजित वार्षिक सम्मेलन जोहोलिक्स इंडिया के दौरान की।
जोहो कॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने कहा, ‘ज़ोहो क्लिक दुनिया का सबसे बेहतर कोलैबोरेटिव प्लेटफॉर्म है। जोहो कारोबार के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की पेशकश करती है और हम क्लिक को जोहो का ऑपरेटिंग सिस्टम मानते है।”
उन्होंने कहा, “जोहो सुइट की संपूर्ण कार्यक्षमता अपने सुंदर मैसेजिंग इंटर्रेस के साथ क्लिक के माध्यम से तेजी से उपलब्ध है। यह किसी भी बड़े संगठन (खुद जोहो कॉर्प) के कर्मचारियों को संवाद और सहयोग करने, ऐप्स को वास्तविक समय में डेटा प्रदान करने और डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय इंटरफेस से रिपोर्ट का उपयोग करने की अनुमति देता है।’
वेम्बू ने कहा, ‘इस पेशकश के साथ जोहो क्लिक एक मजबूत मंच प्रदान करता है जो कर्मचारियों को ऐप से ही अपने अधिकतर कार्य करने में सक्षम बनाता है। चाहे वह ग्राहक की समस्या का समाधान करना हो या खर्चों को मंजूरी देने का हो।’
जोहो के अनुसार क्लिक जोहो वन में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है और स्लैक और एमएस टीम्स को छोड़कर आने वाले उपयोगकर्ताओं में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
खबरों के मुताबिक साल 2028 तक भारतीय कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर बाजार की आमदनी 27.55 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।