facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

क्लिक के लिए Zoho Corp को देश में दिख रही बड़ी संभावना

खबरों के मुताबिक साल 2028 तक भारतीय कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर बाजार की आमदनी 27.55 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

Last Updated- October 09, 2023 | 10:41 PM IST
Zoho corporation- जोहो कॉर्पोरेशन

प्रमुख सास (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) कंपनी जोहो कॉर्प (Zoho Corp) को अपने कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म क्लिक के लिए भारत में अपार संभावनाएं दिख रही हैं। कंपनी का यह तेजी से बढ़ता बाजार है, जो पिछले साल 37 फीसदी बढ़ा था।

कंपनी ने एक स्मार्ट कॉन्फ्रेंस रूम क्लिक रूम्स पेश कर अपने क्लिक प्लेटफॉर्म को गति दी है और जोहो क्लिक के लिए अपडेट की घोषणा की है। यह इसे अपनी बाजार गति को बढ़ाने में मदद करेगा। कंपनी ने ये घोषणाएं बेंगलूरु में आयोजित वार्षिक सम्मेलन जोहोलिक्स इंडिया के दौरान की।

जोहो कॉर्प के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने कहा, ‘ज़ोहो क्लिक दुनिया का सबसे बेहतर कोलैबोरेटिव प्लेटफॉर्म है। जोहो कारोबार के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की पेशकश करती है और हम क्लिक को जोहो का ऑपरेटिंग सिस्टम मानते है।”

उन्होंने कहा, “जोहो सुइट की संपूर्ण कार्यक्षमता अपने सुंदर मैसेजिंग इंटर्रेस के साथ क्लिक के माध्यम से तेजी से उपलब्ध है। यह किसी भी बड़े संगठन (खुद जोहो कॉर्प) के कर्मचारियों को संवाद और सहयोग करने, ऐप्स को वास्तविक समय में डेटा प्रदान करने और डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय इंटरफेस से रिपोर्ट का उपयोग करने की अनुमति देता है।’

वेम्बू ने कहा, ‘इस पेशकश के साथ जोहो क्लिक एक मजबूत मंच प्रदान करता है जो कर्मचारियों को ऐप से ही अपने अधिकतर कार्य करने में सक्षम बनाता है। चाहे वह ग्राहक की समस्या का समाधान करना हो या खर्चों को मंजूरी देने का हो।’

जोहो के अनुसार क्लिक जोहो वन में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है और स्लैक और एमएस टीम्स को छोड़कर आने वाले उपयोगकर्ताओं में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

खबरों के मुताबिक साल 2028 तक भारतीय कोलैबोरेशन सॉफ्टवेयर बाजार की आमदनी 27.55 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

First Published - October 9, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट