facebookmetapixel
सड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजी

Tata Sons ब्रिटेन और गुजरात में लगाएगी दो बड़े बैटरी प्लांट, करेगी 1 अरब डॉलर का निवेश

विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि टाटा समूह को इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारों की आवश्यकता होगी क्योंकि उसके पास बैटरी प्रौद्योगिकी का अनुभव नहीं है।

Last Updated- July 20, 2023 | 10:19 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा संस (Tata Sons) की सहायक कंपनी एग्राटास एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस ब्रिटेन और गुजरात में बैटरी के अपने दो बड़े कारखाने स्थापित करने के लिए पहले साल एक अरब डॉलर तक का निवेश करेगी। उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। दोनों सरकारों से छूट प्राप्त करने के अलावा एग्राटास लंदन के बैंकों और अपने प्रवर्तक – टाटा संस से पैसा जुटा सकती है।

पैसा जुटाने की कवायद के दौरान कंपनी की बिक्री का मुख्य बिंदु अपने प्रमुख ग्राहकों – जगुआर लैंड रोवर (JLR) और टाटा मोटर्स को की जाने वाली निश्चित बिक्री होगी।

टाटा संस, जिसे वित्त वर्ष 2023 में टाटा की सूचीबद्ध कंपनियों से 33,350 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है, परियोजना शुरू करने के लिए शुरुआती वर्षों में नकदी का उपयोग करेगी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि ब्रिटेन (5.16 अरब डॉलर) और गुजरात (1.6 अरब डॉलर) में इन दो परियोजनाओं में 6.7 अरब डॉलर का संपूर्ण निवेश अगले कुछ सालों के दौरान किया जाएगा।

कंपनी की योजना ब्रिटेन में 40 गीगावॉट प्रति घंटा और गुजरात में 20 गीगावॉट प्रति घंटा की क्षमता वाली इकाई स्थापित करने की है तथा दो साल में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। विश्लेषकों का कहना है कि भारत में टाटा मोटर्स की लगभग 70 प्रतिशत जरूरत एग्राटास (agratas) से और बाकी जरूरत अन्य कंपनियों से पूरी की जाएगी।

टाटा समूह को इस परियोजना के लिए होगी प्रौद्योगिकी साझेदारों की आवश्यकता

टाटा संस ने पैसा जुटाने की योजना के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि अधिकांश उत्पादन एग्राटास के प्रमुख ग्राहक जेएलआर और टाटा मोटर्स द्वारा लिया जाएगा, लेकिन यह सभी खंडों में अन्य ग्राहकों को आपूर्ति करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।

विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि टाटा समूह को इस परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारों की आवश्यकता होगी क्योंकि उसके पास बैटरी प्रौद्योगिकी का अनुभव नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिटेन में नियोजित निवेश, जो 12.5 करोड़ डॉलर प्रति गीगावॉट प्रति घंटा क्षमता के बराबर है, चीन के बैटरी संयंत्रों की तुलना में महंगा लगता है, जो लगभग पांच करोड़ डॉलर प्रति गीगावॉट प्रति घंटा की लागत पर निर्मित किए गए हैं।

ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी समूह बीसीएटीएल हंगरी में 8.3 करोड़ डॉलर प्रति गीगावॉट प्रति घंटा की लागत से 100 गीगावॉट प्रति घंटा की क्षमता वाले संयंत्र की योजना बना रहा है।

स्थानीय विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी ने टाटा मोटर्स और जेएलआर के लिए एकीकृत प्रिज्मैटिक सेल प्रारूप विकसित किया है, जिसका विस्तार अन्य खंडों में आसानी से किया जा सकता है। कंपनी का पूंजीगत व्यय क्षमता विस्तार और प्रौद्योगिकी परिवर्तनों के लिए सुरक्षित है।

First Published - July 20, 2023 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट