facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Tata Power Q1 Results: टाटा पावर का पहली तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा

Tata Power ने कहा है कि उसके सभी वर्टिकलों में वृद्धि दर्ज की गई, जिससे संपूर्ण वित्तीय आंकड़ों पर सकारात्मक असर दिखा।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:18 PM IST
Tata Power

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में टाटा पावर (Tata Power Results) का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़ा है, जिसके साथ ही कंपनी ने लगातार 15वीं तिमाही में मुनाफा दर्ज करने में सफलता हासिल की है। पहली तिमाही में समेकित लाभ 1,141 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 884 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी की समेकित राजस्व 15,003 करोड़ रुपये रहा, जो 2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है। पहली मिताही के दौरान कंपनी का एबिटा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 43 प्रतिशत बढ़ा।

टाटा पावर के सभी वर्टिकलों में वृद्धि

टाटा पावर ने कहा है कि उसके सभी वर्टिकलों में वृद्धि दर्ज की गई, जिससे संपूर्ण वित्तीय आंकड़ों पर सकारात्मक असर दिखा। टाटा पावर के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘पहली तिमाही में खराब मौसम और विद्युत मांग में धीमी वृद्धि के बावजूद कंपनी ने अपने मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है। एबिटा में वृद्धि से पता चलता है कि कंपनी के सभी व्यवसाय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही के दौरान कंपनी ने 3 गीगावॉट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजाएं जोड़ीं जो निर्माणाधीन हैं और कंपनी 8 गीगावॉट आरई क्षमता के नजदीक पहुंच गई है।

सिन्हा ने कहा, ‘टाटा पावर अक्षय ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए तैयार है। हम बैटरी स्टोरेज, पंप्ड हाइड्रो परियोजनाओें और अन्य हाइब्रिड सॉल्युशनों के विकास में प्रगति दर्ज कर रहे हैं। इससे बड़े उद्यमों के आरई-100 एजेंडे को ताकत मिलेगी और हमारे सीऐंडआई उपभोक्ताओं के लिए स्वच्छ ऊर्जा समाधान की दिशा में योगदान देने में भी मदद मिलेगी। ’

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए 12,000 करोड़ रुपये के नियोजित पूंजीगत खर्च से उनके हरित ऊर्जा पारेषण को ताकत मिलेगी और ट्रांसमिशन तथा वितरण व्यवसाय में अवसर तलाशने की राह आसान होगी।

First Published - August 9, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट