facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी पर विराम, Sensex 169 अंक गिरकर 71,315 पर बंद

Sensex 169 अंक या 0.2 प्रतिशत गिरकर 71,315 पर बंद हुआ। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,419 पर बंद हुआ।

Last Updated- December 18, 2023 | 10:15 PM IST
share market

तीन साल में तेजी का अपना सबसे लंबा सिलसिला दर्ज करने के बाद सोमवार को भारतीय इक्विटी बाजार मुनाफावसूली का शिकार हुआ। सोमवार को Sensex 169 अंक या 0.2 प्रतिशत गिरकर 71,315 पर बंद हुआ। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,419 पर बंद हुआ।

सोमवार को निवेशकों ने सतर्कता बरती और सिर्फ ऐसे शेयरों पर जोर दिया जो मूल्य के लिहाज से उपयुक्त हों। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC Stock) का शेयर 12.5 प्रतिशत चढ़ गया और आखिर में 879 पर बंद हुआ।

स्वतंत्र इक्विटी विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘आईआरसीटीसी ऐसा एकमात्र रेलवे से जुड़ा शेयर था जो कमजोर प्रदर्शन कर रहा था और मौजूदा बाजार हालात में लोग इस तरह के शेयर तलाश रहे हैं जिनकी पिटाई हुई हो।’

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सोमवार की गिरावट बाजार में तेजी पर विराम है तो बालिगा ने कहा कि आपको इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या यह गिरावट कायम रहेगी या नहीं।

बालिगा ने कहा, ‘हाल के समय में, हमने देखा है कि बाजारों में एक या दो कारोबारी सत्रों से गिरावट आती है और फिर तेजी दिखती है। मूल्यांकन महंगा हो गया है, खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप में। लेकिन मौजूदा स्तरों पर बाजार को आगे बढ़ने के लिए किसी घटनाक्रम की आवश्यकता नहीं है, तरलता बाजार को आगे बढ़ाती है। मूल्यांकन के लिहाज से यह खतरनाक दायरे में पहुंच गया है, लेकिन अभी भी तेजी आ सकती है।’

बलरामपुर चीनी, द्वारिकेश शुगर्स और श्री रेणुका शुगर्स में 4 से 5 प्रतिशत तेजी आई, क्योंकि सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए 17 लाख टन तक की कमी की अनुमति दी है।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 358.8 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। वैश्विक दर परिदृश्य आसान होने, मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और केंद्र में नीतिगत निरंतरता की उम्मीद में भारतीय इक्विटी बाजार में पिछले सात सप्ताहों के दौरान शानदार बढ़त दर्ज की गई।

First Published - December 18, 2023 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट