facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग की

तीन महत्त्वपूर्ण खनिजों के खनन की रॉयल्टी दरें मंजूर

मंत्रिमंडल ने रॉयल्टी की चुनिंदा दरों को मंजूरी दी है। इसकी बदौलत मंत्रिमंडल देश में लीथियम, नायोबियम और आरईई खंडों की निर्बाध रूप से नीलामी कर सकेगी।

Last Updated- October 11, 2023 | 10:50 PM IST
rare earth minerals

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों लिथियम, नायोबियम और ‘दुर्लभ मृदा तत्वों’ (आरईई) के लिए रॉयल्टी दर को मंजूरी दे दी है। अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया ने 5 अक्टूबर को घोषणा की थी कि सरकार आने वाले सप्ताहों में महत्त्वपूर्ण खनिजों की नीलामी शुरू कर सकती है। इसके कुछ दिनों बाद ही सरकार ने इन महत्त्वपूर्ण खनिजों की रॉयल्टी के बारे में घोषणा कर दी है।

मंत्रिमंडल के नोट के अनुसारर रॉयल्टी की दरें चिह्नित की गई हैं। ये दरें हैं – लीथियम के लिए लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन प्रतिशत, नोयोबियम के प्राथमिक व द्वियीतक संसाधनों के लिए औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) तीन प्रतिशत और रेयर अर्थ ऑक्साइड पर आधारित आरईई के लिए एएसपी 1 प्रतिशत है।

वैसे खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत कम उपलब्धता वाले खनिजों की मानक प्रक्रिया में एएसपी के तहत 12 प्रतिशत रॉयल्टी है। लेकिन इसमें सरकार ने बदलाव करने का विकल्प चुना है।

इस फैसले एक तरह से यह स्वीकार किया गया है कि महत्त्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की देश में दरें तुलनात्मक रूप बहुत ज्यादा थीं जबकि इन खनिजों के अन्य उत्पादक देशों में दरें कम थीं। खनन मंत्रालय ने इन खनिजों के एएसपी की गणना का फार्मूला विकसित किया है। इसकी नीलामी के मानदंड में एकरूपता लाई गई है।

मंत्रिमंडल के वक्तव्य के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रॉयल्टी की चुनिंदा दरों को मंजूरी दी है। इसकी बदौलत मंत्रिमंडल देश में लीथियम, नायोबियम और आरईई खंडों की निर्बाध रूप से नीलामी कर सकेगी।

मंत्रिमंडल के नोट के अनुसार केंद्र सरकार इन तीन के अलावा अन्य रणनीतिक व महत्त्वपूर्ण खनिजों जैसे निकेल, प्लेटिनम समूह के तत्त्वों, पोटाश, कोनाइट, फॉस्फोराइट, ग्रेफाइट, मोलिब्डेनम सहित की निकट भविष्य में नीलामी करने की योजना बना रही है।

केंद्र सरकार का महत्त्वपूर्ण खनिजों को नीलामी करने की पहल भारत के 2070 तक के शुद्ध शून्य उत्सर्जन के मानकों के लक्ष्य के अनुरूप है। लीथियम का उपयोग बैटरियों में होता है। नोयोबियम का उपयोग सुपरएलॉय और सुपरकंडक्टर में होता है। आरईई का उपयोग इलेक्ट्रानिक्स और स्वच्छ ऊर्जा की तकनीकों के महत्त्वपूर्ण अवयवों में होता है। लिथियम, नियोबियम और आरईई अपनी उपयोगिता व बदलती भूराजनीतिक स्थितियों के कारण महत्त्वपूर्ण खनिजों में आ गए हैं।

First Published - October 11, 2023 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट