भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) का संचालन करने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) का मुनाफा मार्च तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तीन तिमाहियों में 11.6 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 12.53 प्रतिशत बढ़ा था।
तिमाही आधार पर जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 2.53 प्रतिशत तक बढ़ा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में दूरसंचार कंपनी का सालाना शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत तक बढ़कर 21,423 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 के 19,124 करोड़ रुपये था।
हालांकि चौथी तिमाही में दूरसंचार कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) लगातार तीसरे महीने 181.4 रुपये पर अपरिवर्तित बना रहा। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एआरपीयू 2 प्रतिशत तक बढ़ा।
कंपनी ने कहा है कि उसने बेहतर ग्राहक समावेश दर्ज किया जिसमें प्रमोशनल 5जी ट्रैफिक शामिल है जिसे ग्राहकों को अनलिमिटेड आधार पर पेश किया गया है और इसका अलग से शुल्क नहीं वसूला जा रहा है।
चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 13.37 प्रतिशत बढकर 28,871 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछली तीन तिमाहियों में यह वृद्धि 11.3 प्रतिशत, 10.7 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत रही।
जियो प्लेटफॉर्म्स ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन राजस्व वृद्धि को मोबिलिटी और होम्स समेत सभी सेगमेंट में दमदार ग्राहक वृद्धि, एआरपीयू में मिश्रित सुधार से मदद मिली।
मार्च तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का एबिटा 14,360 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के मुकाबले 12.5 प्रतिशत अधिक है।
मजबूत ग्राहक वृद्धि
मार्च तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स ने 1.09 करोड़ नए ग्राहक जोड़े, जो इससे पिछली दो तिमाहियों में शामिल हुए 1.1 करोड़ नए ग्राहकों के मुकाबले थोड़ा कम है। कंपनी ने पहली तिमाही में 92 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।
मार्च की तिमाही लगातार तीन तिमाहियों तक ग्राहकों की संख्या में कमजोरी दर्ज किए जाने के बाद कंपनी के लिए मजबूत वृद्धि वाली लगातार छठी तिमाही थी। जियो ने कहा है कि 10.8 करोड़ ग्राहक उसके 5जी नेटवर्क से जुड़ गए।
मार्च के अंत में, जियो प्लेटफॉर्म्स के कुल ग्राहकों की संख्या 48.18 करोड़ थी, जो सालाना आधार पर 9.7 प्रतिशत या 4.24 करोड़ नए ग्राहकों तक की वृद्धि है।