Ram Mandir Pran Pratishtha: लोगों की नाराजगी के बाद AIIMS ने वापस लिया छुट्टी का फैसला, पूरे दिन होगी OPD

AIIMS की ओर से रविवार को जारी ताजा सूचना में बताया गया है कि अस्पताल की ओपीडी समेत सभी चिकित्सीय सेवाएं पूरे दिन के लिए खुली रहेंगी।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- January 22, 2024 | 3:05 PM IST

लोगों के नाराजगी जताने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक अस्पताल बंद रखने का अपना फैसला वापस ले लिया है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दोपहर तक सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया गया था।

एम्स की ओर से रविवार को जारी ताजा सूचना में बताया गया है कि अस्पताल की ओपीडी समेत सभी चिकित्सीय सेवाएं पूरे दिन के लिए खुली रहेंगी, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की ओर से शनिवार को सरकारी आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार को जरूरी एवं इमरजेंसी को छोड़ अन्य सभी तरह की चिकित्सीय सेवाएं आधे दिन के लिए बंद रहेंगी।

केंद्र सरकार ने सोमवार को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा की है। उसी के मद्देनजर एम्स ने भी छुट्टी का प्रावधान किया था। एम्स ने कहा कि सोमवार को ओपीडी समेत अन्य सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी।

First Published : January 21, 2024 | 10:50 PM IST