facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

सवाल-जवाब: हमारा 80 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल टायर कार्यशील मॉडल-JK Tyre

बेहतर उत्पाद गुणवत्ता की वजह से ट्रक टायर अब लंबे वक्त तक चलते हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलता है।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:34 PM IST
JK Tyre

यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की मांग के कारण 85,000 करोड़ रुपये के भारतीय टायर उद्योग में उत्पादन की मात्रा साल 2023-24 के दौरान छह से आठ प्रतिशत तक बढ़ने वाली है।

क्षमता विस्तार में निवेश करने के अलावा जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज (JK Tire and Industries) सक्रिय रूप से अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने सोहिनी दास के साथ साक्षात्कार में बायोडिग्रेडेबल कार टायर के सड़क-परीक्षण के बारे में बताया। प्रमुख अंश …

-हम साल 2023 के अंत की ओर बढ़ रहे हैं, अगले वर्ष के लिए उद्योग का नजरिया क्या है?

पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो आने वाले साल में टायर उद्योग के लिए सकारात्मक नजरिये का संकेत देती है। मुझे उम्मीद है कि यह रफ्तार इस वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगी और उद्योग के लिए 10 से 12 प्रतिशत की समग्र वृद्धि का अनुमान है। वाहन बाजार के अच्छे प्रदर्शन की वजह से हमारा क्षेत्र मांग से संचालित होने के कारण वाहन क्षेत्र की मांग के मार्ग पर चलेगा।

-सभी श्रेणियों में रिप्लेसमेंट टायर की मांग कैसे बढ़ रही है?

वाहन बाजार के विस्तार का परिणामस्वरूप ज्यादा टिकाऊ और बेहतर टायर के रूप में सामने आया है, नतीजतन रिप्लेसमेंट साइकल कम हो गया है। बेहतर उत्पाद गुणवत्ता की वजह से ट्रक टायर अब लंबे वक्त तक चलते हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलता है। कुल रिप्लेसमेंट मांग बढ़ रही है।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की हिस्सेदारी 65 से 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रिप्लेसमेंट मांग की है। यात्री वाहन श्रेणी में ओईएम को की जाने वाली बिक्री और रिप्लेसमेंट मांग का अनुपात लगभग 50:50 है।

-साल 2024 में टायरों की किस श्रेणी का कारोबार अच्छा रहेगा – वाणिज्यिक, यात्री या दोपहिया वाहन?

अगले साल यात्री कार रेडियल द्वारा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जबकि संपूर्ण आर्थिक गतिविधि के कारण वाणिज्यिक वाहन फल-फूल रहे हैं। यात्री कार रेडियल टायरों की मांग बढ़ने की संभावना है। दोपहिया वाहनों के टायरों, जिनमें पिछले साल गिरावट देखी गई, में सुधार की उम्मीद है।

-आपने हाल ही में 500 करोड़ रुपये का पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) पेश किया है। क्या यह आपकी चल रही विस्तार परियोजना के लिए है?

क्यूआईपी की धनराशि विकास, पूंजी निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी। चल रही 1,100 करोड़ रुपये की विस्तार योजना मार्च 2024 तक पूरी होनी है तथा यात्री कार रेडियल और हल्के ट्रक टायरों के मद्देनजर 1,100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त विस्तार मार्च 2025 तक पूरा करने की योजना है।

-अपने नए उत्पाद विकास के बारे में बताएं।

पिछले पांच से सात साल के दौरान हमने उत्पाद विकास और सामग्री विज्ञान के लिए अनुसंधान एवं विकास में 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एक उल्लेखनीय उपलब्धि 80 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल टायर का विकास है, जो केवल एक अवधारणा नहीं है, बल्कि कार्यशील मॉडल है। यह सड़क पर सफलतापूर्वक 35,000 किलोमीटर चल चुका है और आगे का मूल्यांकन चल रहा है। यह नवाचार टायर उद्योग में अधिक टिकाऊ सामग्रियों की जरूरत पर ध्यान देता है।

टायर मूल रूप से पेट्रोलियम उत्पाद पर आधारित होते हैं। लगभग 70 प्रतिशत कच्चा माल तेल पर आधारित होता है। इसलिए 80 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल कार टायर विकसित करना बहुत प्रासंगिक है।

First Published - December 21, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट