facebookmetapixel
अक्टूबर में हुई बारिश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की फसल और आलू की बुआई नष्टग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियां

Q2 Results: मारुति को सर्वाधिक लाभ, जानें यूनियन बैंक से लेकर SBI Life और बजाज फिनसर्व के नतीजे

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में मारुति का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78.2 प्रतिशत तक बढ़ गया, जब यह 2,112.50 करोड़ रुपये था।

Last Updated- October 27, 2023 | 11:16 PM IST
Q2 Results Today

मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान 3,764.2 करोड़ रुपये का अपना सर्वाधिक समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इसकी अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री, जिंसों की कीमतों में नरमी, लागत में कमी के प्रयासों और विदेशी मुद्रा की अनुकूल दरों की पृष्ठभूमि में लाभ में यह वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 78.2 प्रतिशत तक बढ़ गया, जब यह 2,112.50 करोड़ रुपये था।

घरेलू बिक्री में इजाफा 

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू यात्री वाहन बिक्री में पिछले साल की तुलना में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 4,82,731 वाहन हो गई।

घरेलू बिक्री में यह इजाफा मुख्य रूप से यूटिलिटी वाहन बिक्री में 117.5 प्रतिशत की महत्त्वपूर्ण वृद्धि के कारण हुई, जबकि दूसरी तिमाही के दौरान छोटी और मध्य आकार वाली कारों की बिक्री में गिरावट आई।

मारुति ने घोषणा की है कि उसने अपने दमदार मॉडलों के कारण स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) श्रेणी में नेतृत्व हासिल किया है। कंपनी के पास अब भारतीय एसयूवी बाजार में 23.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में निर्यात पिछले साल की तुलना में 9.7 प्रतिशत तक बढ़कर 69,324 वाहन हो गया। दूसरी तिमाही के दौरान मारुति की कुल आय पिछले साल के मुकाबले 24.1 प्रतिशत तक बढ़कर 30,541.7 करोड़ रुपये हो गई।

इंडियन ओवरसीज बैंक का  शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ कुल आय और संपत्ति गुणवत्ता में सुधार के कारण 25 फीसदी बढ़कर 627.18 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 500.21 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की कुल आय में भी 19 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 5,854 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 6,941.5 करोड़ रुपये रही।

सितंबर के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) भी सुधरकर 4.74 फीसदी के अनुपात के साथ 9,893 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2022 में 8.53 फीसदी के अनुपात के साथ 14,726 करोड़ रुपये थी।

सितंबर 2023 को शुद्ध एनपीए 0.68 फीसदी के अनुपात के साथ 1,364 करोड़ रुपये था, जबकि सितंबर 2022 में 2.56 फीसदी के अनुपात के साथ 4,148 करोड़ रुपये था।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 3,511 करोड़ रुपये का मुनाफा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने शुक्रवार को बताया कि ब्याज आय में सुधार के कारण सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,848 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। यूबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,282 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 22,958 करोड़ रुपये थी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा रहा स्थिर

कंपनी की खर्च में वृद्धि प्रीमियम में वृद्धि से अधिक होने के कारण एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 380.19 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। इस अवधि के दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल समान अवधि से 0.93 फीसदी बढ़कर 376.7 करोड़ रुपये रहा।

बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम आय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 16, 477.26 करोड़ रुपये से 21.68 फीसदी बढ़कर 20049.66 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, कंपनी के परिचालन खर्च 15,664.1 करोड़ रुपये से 22.07 फीसदी बढ़कर 19,121.4 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फिनसर्व का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़ा

बजाज फिनसर्व लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कर-पश्चात लाभ 1,557 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बजाज फिनसर्व की एकीकृत कुल आमदनी दूसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 26,063 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 20,803 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि बजाज फाइनैंस (बीएफएल) का दूसरी तिमाही में ग्राहक आधार बढ़कर 35.8 लाख हो गया और कंपनी ने इस दौरान 85.3 लाख ऋण वितरित किए। कंपनी ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इसका तिमाही एकीकृत कर-पश्चात लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा जबकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बीएचएफएल के कर-पश्चात लाभ में 47 प्रतिशत वृद्धि हुई।

First Published - October 27, 2023 | 10:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट