facebookmetapixel
राज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़ेअर्थव्यवस्था 7% की रफ्तार से बढ़ सकती है, आगे के सुधारों से वृद्धि दर में और तेजी संभव: CEA वी अनंत नागेश्वरनराजकोषीय मोर्चे पर राहत: चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में बजट अनुमान का 54.5% रहा राजकोषीय घाटाविश्व बैंक का भारत को बड़ा समर्थन: अगले 5 वर्षों में रोजगार के लिए मिलेगा $10 अरब तक सालाना लोनभारत में iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, Apple का दबदबा बढ़ा2026 की खराब शुरुआत: जनवरी में शेयर बाजार 10 साल में सबसे कमजोर, सेंसेक्स-निफ्टी 3% से ज्यादा गिरेजीप इंडिया का मास्टरप्लान: ‘Jeep 2.0’ रणनीति के साथ भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाने की तैयारीGold-Silver ETF में सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट, डॉलर मजबूत होने से निवेशकों में घबराहटमेटल शेयरों की भारी बिकवाली से बाजार लुढ़का, बजट से पहले सेंसेक्स-निफ्टी पर दबावITC का बड़ा दांव: प्रीमियम प्रोडक्ट्स में शामिल हुआ ‘ताजा जायका’, अब सीधे क्लाउड किचन से होगी डिलीवरी

संसद की समिति ने की सिफारिश, हर साल हो निवेश नी​ति की समीक्षा

समिति ने पाया कि सरकार की प्रतिभूतियों से मिलने वाला ब्याज 2021-22 में घटकर 4,711 करोड़ रुपये रह गया, जो 2020-21 में 5,115 करोड़ रुपये था।

Last Updated- September 22, 2023 | 10:57 PM IST
Move towards corporate bond funds

श्रम पर बनी संसद की स्थायी समिति ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) को हर साल अपनी निवेश नीति की समीक्षा करने का सुझाव दिया है क्योंकि सामाजिक सुरक्षा निकाय के सरकरी बॉन्डों में निवेश से मिलने वाले ब्याज में कुछ वर्षों से गिरावट देखी जा रही है।

समिति ने पाया कि सरकार की प्रतिभूतियों (इसमें सरकारी बॉन्ड व राज्य विकास ऋण शामिल होता है) से मिलने वाला ब्याज 2021-22 में घटकर 4,711 करोड़ रुपये रह गया, जो 2020-21 में 5,115 करोड़ रुपये था।

इसी तरह से बैंकों में सावधि जमा और विशेष जमा खातों (एसडीए) से मिलने वाला ब्याज (इसमें अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एएए रेटिंग वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बॉन्डों में निवेश शामिल है) 2021-22 में घटकर 1,290 करोड़ रुपये रह गया है, जो 2019-20 में 4,075.48 करोड़ रुपये था।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘समिति ने पाया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के बॉन्डों में ऋण का जोखिम हो सकता है और पिछले कुछ साल से इनसे मिलने वाले ब्याज में कमी आ रही है। बहरहाल मंत्रालय ने कहा है कि ईएसआईसी पोर्टफोलियो के किसी निवेश में अब तक कोई चूक या कमी नहीं हुई है। समिति का सुझाव है कि बगैर नागा किए हुए हर साल निवेश नीति की समीक्षा की जानी चाहिए।’

फरवरी 2023 तक ईएसआईसी की कुल निवेश राशि पिछले 6 साल में दोगुने से ज्यादा होकर 1.33 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो मार्च 2017 में 60,000 करोड़ रुपये थी। इस कुल निवेश राशि में से ईएसआईसी ने 84,118 करोड़ रुपये (74 प्रतिशत) सरकारी प्रतिभूति (जी सेक, राज्य विकास ऋण, सरकार की गारंटी वाले और सरकार के बॉन्ड) में निवेश किया है। वहीं एएए रेटिंग वाले पीएसयू के बॉन्डों में 32,401 करोड़ रुपये (21 प्रतिशत) और करीब 6,330 करोड़ रुपये कम अवधि के डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया है।

इसके पहले ईएसआईसी ने अपने अतिरिक्त कोष का निवेश एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के माध्यम से इक्विटी में करने का फैसला
किया था।

समिति ने चिंता जताई कि सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 के तहत बढ़े कवरेज में न तो श्रम मंत्रालय ने गंभीरता दिखाई है, न कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम ने दिलचस्पी ली है।

पिछले सप्ताह लोकसभा के अध्यक्ष को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘समिति इस बात से चिंतित है कि इस समय मंत्रालय / ईएसआईसी सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 के तहत उपलब्ध कराए गए विस्तारित कवरेज देने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। समिति का विचार है कि योजना को लागू करने के लिए शुरुआती काम, सरकारी विभागों से आंकड़ों का संग्रह, सदस्यों/बीमित व्यक्तियों की पहचान के लिए आधार का इस्तेमाल गंभीरता से करने की जरूरत है।’

ईएसआई कोष में 21,000 रुपये महीने कमाने वाले श्रमिकों के वेतन का 4 प्रतिशत आता है। इसमें से नियोक्ता 3.25 प्रतिशत भुगतान करते हैं और शेष राशि श्रमिक के वेतन से लिया जाता है। 2021-22 तक 2021-22 तक ईएसआई योजना में 3.1 करोड़ बीमित व्यक्ति (आईपी) और करीब 12 करोड़ लाभार्थी जुड़े हुए थे। ये 610 अधिसूचित जिलों के 16 लाख प्रतिष्ठानों में काम कर रहे हैं।

First Published - September 22, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट