इस महीने भारत उम्दा प्रदर्शन करने वाले 10 अग्रणी बाजारों में सबसे ऊपर पहुंच गया और डॉलर के लिहाज से इसमें करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उम्दा प्रदर्शन ने निफ्टी को पहली बार 20,000 के ऊपर बंद होने में मदद की।
सेंसेक्स भी अपने सर्वोच्च स्तर से महज 82 अंक पीछे है। भारत के अलावा सिर्फ जापान एकमात्र बाजार है जिसने सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है। इस महीने वैश्विक बाजार पूंजीकरण 0.7 फीसदी घटकर 106 लाख करोड़ डॉलर रह गया, जिसकी अगुआई अमेरिका, चीन और फ्रांस के बाजारों में आई गिरावट ने की। भारत का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुंच रहा है।
इस बीच, बेंचमार्क निफ्टी ने 19,000 से 20,000 का सफर तय करने में 52 कारोबारी सत्र का समय लिया, वहीं हालिया 5,000 अंकों की बढ़त 669 दिनों में दर्ज हुई। इंडेक्स पहली बार 8 फरवरी, 2021 को 15,000 के ऊपर बंद हुआ था। 5,000 अंकों की यात्रा में निफ्टी के लाभ वाले शेयर में अदाणी एंटरप्राइजेज है, जिसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है।
एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, कोल इंडिया और आईटीसी बढ़त वाले अगले शेयर हैं, जो इस अवधि में करीब दोगुने हो गए। गंवाने वाले शेयरों में बीपीसीएल (15 फीसदी नीच), हीरो मोटोकॉर्प (14 फीसदी) और कोटक महिंद्रा बैंक (7 फीसदी) शामिल हैं।