महाराष्ट्र में कुछ वितरकों ने शुक्रवार से हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की ताजमहल चाय का स्टॉक बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी के नए मार्जिन ढांचे के विरोध में वितरकों ने यह कदम उठाया है।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्पाद वितरक संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र उपभोक्ता उत्पाद वितरक संघ ने कंपनी से मूल मार्जिन 5 प्रतिशत रखे जाने को कहा है, जिसे एचयूएल ने पिछले महीने 100 शहरों में 3.9 प्रतिशत से घटाकर 3.3 प्रतिशत कर दिया।
राज्य में वितरकों ने 25 जनवरी से ‘किसान’ उत्पादों और उसके बाद 10 फरवरी से 25 फरवरी तक ‘रिन’ उत्पादों का स्टॉक बंद करने की भी योजना बनाई है।
इस कार्रवाई के संबंध में महाराष्ट्र में कुछ वितरकों के बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में एचयूएल ने कहा, ‘एचयूएल का उसके वितरक भागीदारों के साथ काफी लंबा और गहरा संबंध रहा है। हमारे वितरकों ने हमें बता दिया है कि वे अपने खरीदारों और उपभोक्ताओं की जरूरतें अबाध तरीके से लगातार पूरी करते रहेंगे।’
वितरकों के संगठन ने वैध एफएसएसएआई लाइसेंस के वंचित स्टोरों को बिलिंग रोकने के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम में एक प्रावधान के लिए भी कहा है।
वितरक संगठन की प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि यदि कंपनी इस मसले पर कोई कदम नहीं उठाती है तो असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा।