facebookmetapixel
रुबियो ने सराहा भारत की भागीदारी, जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगेIndia-US trade talks:भारत-अमेरिका वार्ता में मक्का बनेगा विवाद का मुद्दाEditorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसरRBI का निर्देश: बिना दावे की रा​शि का तेजी से हो निपटान, 3 महीने की दी मोहलतH-1B वीजा फीस बढ़ने से रुपये पर दबाव, डॉलर के मुकाबले 88.75 के नए निचले स्तर पर आया रुपयाजियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया फ्लेक्सीकैप फंड, कम खर्च में एक्टिव इक्विटी में एंट्रीसेंसेक्स नए शिखर से 5% दूर, BSE 500 के 300 से ज्यादा शेयर 20% से ज्यादा गिरे

ऋणदाता Amtek Group की पूर्व इकाई की परिसंप​त्तियों की कर रहे बिक्री

Last Updated- March 07, 2023 | 10:53 PM IST
amtek group

ऋणदाता रेवेंट मेटलकास्ट लिमिटेड की परिसंप​त्तियों, जिसमें भूखंड भी शामिल है, को एनसीएलटी के समाधान योजना के तहत बिक्री के लिए ला रहे हैं। यह पहले बीमारु एमटेक समूह की कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल) थी। बकाया वसूली के लिए यह सौदा छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

इन परिसंप​त्तियों में भिवाड़ी (राजस्थान), गुरुग्राम, (हरियाणा) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) की जमीन शामिल है।
बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज की परिसंप​त्तियों पर नजर रखने वाली समिति द्वारा नियुक्त प्रक्रिया परामर्शदाता अर्न्स्ट ऐंड यंग एलएलपी इस गतिविधि को देख रही है।

इन परिसंपत्तियों और परिचालनगत परिसंपत्तियों को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) द्वारा मंजूर समाधान योजना के रूप में तैयार किया गया था। बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि यह समाधान योजना वर्ष 2022 की शुरुआत में प्रभावी हो गई थी और बिक्री 18 महीनों में होनी चाहिए।

हालांकि कास्टेक्स का अ​धिग्रहण अमेरिका के निवेश फंड डीवीआई ने किया था, लेकिन वसूली के लिए उनकी बिक्री करने के लिए कुछ परिसंपत्तियों को ऋणदाताओं को स्थानांतरित कर दिया गया था। दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत एनसीएलटी द्वारा मंजूर समाधान योजना के आधार पर कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों से हटा दिया गया था।

राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट के चंडीगढ़ पीठ के आदेश (दिनांक 20 दिसंबर, 2017) के बाद सीटीएल कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) में चली गई थी। यह सीआईआरपी एनसीएलटी द्वारा 9 जुलाई, 2020 के आदेश से डीवीआई यूएसए द्वारा प्रस्तुत एक समाधान योजना की मंजूरी के रूप में समाप्त हुआ। इसके बाद यह समाधान योजना 21 जनवरी, 2022 को लागू की गई।

एमटेक समूह की दो पूर्व कंपनियों (एमटेक ऑटो लिमिटेड और कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज) का अमेरिकी निवेश फंड डीवीआई द्वारा अधिग्रहण किए जाने के परिणामस्वरूप रेवेंट सामने आई थी। डीवीआई की इस समाधान योजना में पिछली सभी देनदारियों का पूरी तरह से वित्तीय निपटान तथा भविष्य की वृद्धि के लिए नई पूंजी शामिल है।

First Published - March 7, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट