facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

फ्री फ्लोट बढ़ने से Zomato, DLF जैसे शेयरों में बढ़ेगा निवेश

जोमैटो में करीब 900 करोड़ रुपये की खरीदारी हो सकती है, एसवीएफ ने इसमें अगस्त में करीब 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Last Updated- October 20, 2023 | 10:58 PM IST
stocks to buy

Stocks To Invest: जोमैटो (Zomato) , डीएलएफ (DLF) और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज उन 9 शेयरों में शामिल हैं जो स्थानीय और वैश्विक सूचकांकों पर नजर रखने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) से निवेश प्रवाह में तेजी दर्ज कर सकते हैं।

इस बदलाव इन शेयरों के फ्री फ्लोट में वृद्धि की वजह से देखा जा सकता है। प्रवर्तकों और एलआईसी तथा सॉफ्टबैंक विजन फंड जैसे बड़े संस्थानों द्वारा बिकवाली की वजह से इन शेयरों में फ्री फ्लोट बढ़ा है।

सितंबर 2023 तिमाही के लिए अपने शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा करने पर कई और कंपनियां इस सूची में शामिल हो सकती हैं।

पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने लिखा है, ‘पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान, भारत में कंपनियों ने अपने शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा किया है, क्योंकि सितंबर समाप्त हो गया है। हमने पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान फ्री फ्लोट में बदलाव के लिए बड़ी कंपनियों के शेयरधारिता पैटर्न पर विचार किया।’

उनका अनुमान है कि जोमैटो में करीब 900 करोड़ रुपये की खरीदारी हो सकती है, एसवीएफ ने इसमें अगस्त में करीब 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

डीएलएफ के शेयर (DLF Share) में 650 करोड़ रुपये का निवेश प्रवाह दर्ज किया जा सकता है। 1 अगस्त को संस्थापक के पी सिंह ने इस रियल एस्टेट दिग्गज में 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाकर 731 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एलआईसी द्वारा शेयर बिक्री के बाद पीएसयू शेयरों में, एचएएल, आरईसी और पीएफसी अपना भारांक बढ़ाएंगे। दिलचस्प यह है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ग्रीन एनर्जी ने भी फ्री फ्लोट में इजाफा दर्ज किया है।

First Published - October 20, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट