facebookmetapixel
Park Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगेमहंगे सोने से छोटे ज्वेलर्स दबाव में, बड़ी कंपनियों को फायदा; ब्रोकरेज ने Titan पर ₹4,397 का टारगेट दियाबर्ड फ्लू का नया खतरा! अब गायों में भी फैलने लगा एच5एन1SIR: पश्चिम बंगाल में 58 लाख वोटर लिस्ट से बाहर! चुनाव आयोग का बड़ा कदम

फ्री फ्लोट बढ़ने से Zomato, DLF जैसे शेयरों में बढ़ेगा निवेश

जोमैटो में करीब 900 करोड़ रुपये की खरीदारी हो सकती है, एसवीएफ ने इसमें अगस्त में करीब 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Last Updated- October 20, 2023 | 10:58 PM IST
stocks to buy

Stocks To Invest: जोमैटो (Zomato) , डीएलएफ (DLF) और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज उन 9 शेयरों में शामिल हैं जो स्थानीय और वैश्विक सूचकांकों पर नजर रखने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) से निवेश प्रवाह में तेजी दर्ज कर सकते हैं।

इस बदलाव इन शेयरों के फ्री फ्लोट में वृद्धि की वजह से देखा जा सकता है। प्रवर्तकों और एलआईसी तथा सॉफ्टबैंक विजन फंड जैसे बड़े संस्थानों द्वारा बिकवाली की वजह से इन शेयरों में फ्री फ्लोट बढ़ा है।

सितंबर 2023 तिमाही के लिए अपने शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा करने पर कई और कंपनियां इस सूची में शामिल हो सकती हैं।

पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने लिखा है, ‘पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान, भारत में कंपनियों ने अपने शेयरधारिता पैटर्न का खुलासा किया है, क्योंकि सितंबर समाप्त हो गया है। हमने पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान फ्री फ्लोट में बदलाव के लिए बड़ी कंपनियों के शेयरधारिता पैटर्न पर विचार किया।’

उनका अनुमान है कि जोमैटो में करीब 900 करोड़ रुपये की खरीदारी हो सकती है, एसवीएफ ने इसमें अगस्त में करीब 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

डीएलएफ के शेयर (DLF Share) में 650 करोड़ रुपये का निवेश प्रवाह दर्ज किया जा सकता है। 1 अगस्त को संस्थापक के पी सिंह ने इस रियल एस्टेट दिग्गज में 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाकर 731 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एलआईसी द्वारा शेयर बिक्री के बाद पीएसयू शेयरों में, एचएएल, आरईसी और पीएफसी अपना भारांक बढ़ाएंगे। दिलचस्प यह है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी ग्रीन एनर्जी ने भी फ्री फ्लोट में इजाफा दर्ज किया है।

First Published - October 20, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट