facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

‘बीमा कंपनियां तय करें सोशल मीडिया दिशानिर्देश’

Last Updated- May 01, 2023 | 8:48 AM IST
If you want to keep your mind healthy then stay away from social media

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों से अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया दिशानिर्देश तय करने को कहा है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि इन मंचों के माध्यम से संगठन से संबंधित कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जाए।
इरडा ने कहा कि किसी संगठन की प्रतिष्ठा उसके कर्मचारियों के व्यवहार से काफी हद तक जुड़ी हुई है, और ‘सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए, जिससे संगठन के व्यवसाय में मूल्यवर्धन हो।’
इस संबंध में इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को सूचना और साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें ‘सोशल मीडिया के स्वीकार्य उपयोग’ पर एक विशेष खंड है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को ‘किसी भी ब्लॉग/ चैट मंच/ चर्चा मंच/ मैसेंजर साइट/ सोशल नेटवर्किंग साइट’ पर किसी भी अपुष्ट या गोपनीय सूचना को साझा करने से बचना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि अगर किसी कर्मचारी उसके अधिकृत मेल या व्यक्तिगत मेल या मीडिया फोरम पर या किसी अन्य तरीके से ऐसी कोई सूचना मिलती है तो इसे संगठन के अनुपालन दल के पास भेजा जाना चाहिए।’
इसमें कहा गया है कि मीडिया फोरम का इस्तेमाल सेवा में चूक की सूचना देने या शिकायत करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। इरडा ने यह भी कहा कि इंटरनेट पर व्यक्तिगत पोस्ट में करते समय व्यक्तियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये उनके विचार हैं और संगठन के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर दी गई किसी की व्यक्तिगत छवि उस व्यक्ति की प्रतिष्ठा को प्रभावित करती है और इससे संगठन की छवि भी प्रभावित हो सकती है।

First Published - May 1, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट