कोविड के बढ़ते मामले कम से कम अभी बाजारों को परेशान नहीं करने वाले हैं। विश्लेषकों का मानना है कि बाजारों के लिए इससे भी बड़ी परेशानी है, जिनसे उन्हें अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि में पार पाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,016 नए मामले दर्ज किए, जो बुधवार के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है।
रोजाना के हिसाब से संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 2.7 फीसदी रिकॉर्ड की गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.71 फीसदी है। निर्मल बॉन्ग के मुख्य कार्याधिकारी (संस्थागत इक्विटीज) राहुल अरोड़ा ने कहा, जब तक संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं हो जाता जहां हम आवाजाही पर पाबंदी लगाने की शुरुआत करें तब तक मौजूदा हालात की बाजार के लिए बहुत अहमियत नहीं है।
इस बीच, दिल्ली में 16 जनवरी को संक्रमण दर शून्य हो गई थी, लेकिन 28 व 29 मार्च को यहां 300 नए मामले दर्ज किए गए। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण दर 24 मार्च को 4.58 फीसदी पर पहुंच गई, जो 3 मार्च को समाप्त हफ्ते में 0.54 फीसदी थी।
इस अवधि में हिमाचल प्रदेश ने साप्ताहिक संक्रमण दर रिकॉर्ड 7.48 फीसदी दर्ज की, जो पहले 1.92 फीसदी थी। केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.47 फीसदी से बढ़कर 4.51 फीसदी हो गई। इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक व शोध प्रमुख जी. चोकालिंगम का भी मानना है कि पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के बढ़े मामले अभी बाजारों को परेशान नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने चेताया कि देश अभी लॉकडाउन को बर्दाश्त नहीं कर सकता।