facebookmetapixel
Stock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमान

बाजारों के लिए भारत में कोविड के बढ़ते मामलों की अहमियत नहीं

Last Updated- March 31, 2023 | 9:22 AM IST

कोविड के बढ़ते मामले कम से कम अभी बाजारों को परेशान नहीं करने वाले हैं। विश्लेषकों का मानना है कि बाजारों के लिए इससे भी बड़ी परेशानी है, जिनसे उन्हें अल्पावधि से लेकर मध्यम अवधि में पार पाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,016 नए मामले दर्ज किए, जो बुधवार के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है।

रोजाना के हिसाब से संक्रमण दर (पॉजि​टिविटी रेट) 2.7 फीसदी रिकॉर्ड की गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.71 फीसदी है। निर्मल बॉन्ग के मुख्य कार्याधिकारी (संस्थागत इक्विटीज) राहुल अरोड़ा ने कहा, जब तक संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं हो जाता जहां हम आवाजाही पर पाबंदी लगाने की शुरुआत करें तब तक मौजूदा हालात की बाजार के लिए बहुत अहमियत नहीं है।

इस बीच, दिल्ली में 16 जनवरी को संक्रमण दर शून्य हो गई थी, लेकिन 28 व 29 मार्च को यहां 300 नए मामले दर्ज किए गए। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण दर 24 मार्च को 4.58 फीसदी पर पहुंच गई, जो 3 मार्च को समाप्त हफ्ते में 0.54 फीसदी थी।

इस अवधि में हिमाचल प्रदेश ने साप्ताहिक संक्रमण दर रिकॉर्ड 7.48 फीसदी दर्ज की, जो पहले 1.92 फीसदी थी। केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.47 फीसदी से बढ़कर 4.51 फीसदी हो गई। इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक व शोध प्रमुख जी. चोकालिंगम का भी मानना है कि पिछले कुछ हफ्तों में संक्रमण के बढ़े मामले अभी बाजारों को परेशान नहीं कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने चेताया कि देश अभी लॉकडाउन को बर्दाश्त नहीं कर सकता।

 

First Published - March 31, 2023 | 9:22 AM IST

संबंधित पोस्ट