पिछले सप्ताह 3,000 करोड़ रुपये की इक्विटी कोष उगाही के बाद निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी व्यावसायिक वृद्धि को आसान बनाने के लिए डेट कैपिटल (टियर-2 बॉन्ड) के जरिये समान मात्रा में रकम जुटाने की योजना बनाई है।
बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में बैंक ने हाल में कहा कि उसे अपने टियर-2 बॉन्डों के लिए क्रिसिल से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एडीशनल रेटिंग मिली है।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने प्रस्तावित टियर-2 बेसेल-3 कॉम्पलायंट बॉन्ड पेशकश के लिए ‘एए+/स्टैबल’ रेटिंग दी है और अन्य डेट पेशकशों के लिए समान रेटिंग की पुष्टि की है। इस रेटिंग से बैंक के मजबूत पूंजी स्तर का पता चलता है। जून 2023 में निजी क्षेत्र के इस बैंक ने 10 वर्ष की अवधि के लिए टियर-2 बॉन्ड जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
पिछले सप्ताह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) से इक्विटी पूंजी में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए। उसने 90.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 33.040 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए।
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह निर्गम 3 अक्टूबर को खुला और 6 अक्टूबर, 2023 को बंद हुआ था।