facebookmetapixel
दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, पास खड़ी दो गाड़ियां जलींVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरार

1400 रुपये तक जाएगा ICICI Bank का शेयर; ब्रोकरों ने टारगेट प्राइस बढ़ाया, क्या आपको खरीदना चाहिए ?

ICICI Bank का मार्केट कैप बढ़कर 8.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। शेयर 4.67 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 1.28 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। 

Last Updated- April 29, 2024 | 11:02 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का तिमाही नतीजे अनुमान के अनुरूप रहने से विश्लेषकों ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस और प्रति शेयर इनकम (EPS) अनुमान बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि अपनी डिजिटल पेशकशों या जोखिम निगरानी खामियों की वजह से आईसीआईसीआई बैंक निगरानी सख्ती से बचा रह सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि नियामकीय मानकों पर अमल करना अगले 12 महीनों के दौरान मूल्यांकन बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक होगा और आईसीआईसीआई अधिकांश मानदंडों पर खरा उतरता है जबकि उसके कई प्रतिस्पर्धियों की खामियों के लिए खिंचाई की जा रही है।

इस बीच, शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर (ICICI Bank Share) भाव 5 प्रतिशत चढ़कर सोमवार को दिन के कारोबार में बीएसई (BSE) पर 1,163 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता का मार्केट कैप बढ़कर 8.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। शेयर 4.67 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 1.28 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरों की राय

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस: 1,295 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मुख्य आय, शानदार वृद्धि और प्रतिस्पर्धियों से कम परिचालन खर्च वृद्धि के साथ लगातार आगे बना हुआ है। वृद्धि और जोखिम प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में प्रारंभिक बढ़त के साथ हम आईसीआईसीआई बैंक को दूसरे बैंकों की तुलना में नियामक खामियों के प्रति कम संवेदनशील मानते हैं।

हमने वित्त वर्ष 2025ई और वित्त वर्ष 2026ई के ईपीएस अनुमानों को 5 प्रतिशत और 6 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। कीमत लक्ष्य भी 1,200 रुपये से बढ़ाकर 1,295 रुपये किया गया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस: 1,300 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक ने मजबूत प्रतिफल वाले पोर्टफोलियो (रिटेल/बिजनेस बैंकिंग) और बीबी, एसएमई तथा सुरक्षित ऋणों में तेजी के की मदद से मार्च तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन किया। हमने अपने वित्त वर्ष 2025 के आउटलुक में मामूली बदलाव के साथ वित्त वर्ष 2026 के लिए ईपीएस अनुमान 2 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

जेएम फाइनैंशियल

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस: 1,330 रुपये

प्रबंधन का मानना है कि जमा लागत में कुछ वृद्धि बरकरार रहेगी, हालांकि उसे एनआईएम मौजूदा स्तरों के आसपास बने रहने की संभावना लगती है।

हमारा मानना है कि ऋण लागत भविष्य में सामान्य बनी रहेगी और यह वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 52 आधार अंक की औसत ऋण लागत होगी। बैंक वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 2.3 प्र्रतिशत/18.5 प्रतिशत आरओए/आरओई दर्ज करने की राह पर तेजी से अग्रसर है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस : 1,300

हमने अपना आय अनुमान मामूली बढ़ा दिया है और अपग्रेड की गुंजाइश बनी हुई है। पिछली तिमाही के दौरान अन्य निजी बैंकों के साथ इस बैंक का मूल्यांकन अंतर बढ़ा है। हालांकि बैंक के ऊंचे मल्टीपल पर कारोबार करने की संभावना नहीं है। हम देख रहे हैं कि कई बैंक 15 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने में सक्षम हैं।

प्रभुदास लीलाधर

रेटिंग: खरीदें

टारगेट प्राइस: 1,450 रुपये

बैलेंस शीट प्रोफाइल में सुधार आया है, क्योंकि रिटेल/एसएमई की भागीदारी वित्त वर्ष 2023 के 73.6 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 75.4 प्रतिशत पर पहुंच गई, एलडीआर घटकर 83.8 प्रतिशत रहा और एलसीआर 123 प्रतिशत पर। परिचालन खर्च में कमी आने के आसार हैं।

First Published - April 29, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट