facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

त्योहार में उमड़े मकान खरीदार, आवासीय रियल एस्टेट में ग्राहकों की मजबूत मांग

लोग शुभ समय के साथ मिल रहे अच्छे ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं और अपने नए मकान में प्रवेश करना चाहते हैं।

Last Updated- November 07, 2023 | 10:02 PM IST
टैक्स सिंपल किया या काट ली जेब? बेचने जा रहे प्रॉपटी तो क्या देना होगा पहले से ज्यादा टैक्स, Did you simplify taxes or cut your pockets? If you are going to sell the property then why will you have to pay more tax than before?

रंग और रोशनी का त्योहार दीवाली नजदीक आते ही आवासीय रियल एस्टेट में भी ग्राहकों की मजबूत मांग देखी जा रही है। लोग शुभ समय के साथ मिल रहे अच्छे ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं और अपने नए मकान में प्रवेश करना चाहते हैं।

डेवलपर भी नई पेशकश, भारी छूट, गृह सज्जा वाले ब्राडों के साथ तालमेल, नए तरह की भुगतान योजनाएं और तरह-तरह के मार्केटिंग अभियान चला रहे हैं ताकि नवरात्रि से शुरू हो कर नए साल तक चलने वाले त्योहारी सीजन के दौरान लोगों को मकान खरीदने के लिए प्रेरित किया जा सके।

रियल एस्टेट कंपनी बीसीडी ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंगद बेदी कहते हैं, ‘किफायती मकान से लेकर लक्जरी मकान के साथ-साथ मध्यमवर्गीय आय वाले मकानों की खरीद में तेजी देखी जा रही है। डेवलपर भी एक लाख रुपये तक के एमेजॉन वाउचर, एक साल के निःशुल्क किराया योजना, आईपैड जैसे ऑफर दे रहे हैं। इससे खरीदारी के लिए ग्राहकों का उत्साह भी बढ़ रहा है।’

बेदी बताते हैं कि त्योहारों के दौरान ग्राहकों की मानसिकता बदलाव की होती है और डेवलपर इसे लंबी अवधि, व्यावहारिक प्रस्तावों के साथ जोड़कर किसी अवसर की तरह देखते हैं जो खरीदारों को इस अवधि के दौरान सौदा पूरा करने के लिए प्रेरित करता है।

बीसीडी ग्रुप मकान खरीदने वालों को दो वर्षों के लिए 7 फीसदी पर किराये की गारंटी का विकल्प दे रहा है। मंगलम ग्रुप ने यह लॉयल्टी कस्टमर पहल की शुरुआत की है। इसके तहत 25 लाख या इससे अधिक का मकान खरीदने पर ग्राहकों को एक सोने का सिक्का दिया जाएगा।

प्रेस्टीज ग्रुप ने अपनी कुछ संपत्तियों के लिए 25:75 जैसा भुगतान योजना पेश कर रही है। इसमें मकान खरीदने वाले ग्राहकों को केवल 25 फीसदी राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा शेष राशि वे रहने के दौरान चुकाएंगे।

रियल एस्टेट कंसल्टेंसी एनारॉक ग्रुप का कहना है कि साल 2023 के शुरुआती नौ महीनों में ब्याज दरों और कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी शीर्ष सात शहरों में कुल 3.49 लाख मकानों की बिक्री हुई।

(अनिका चटर्जी)

First Published - November 7, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट